वाक्य शुद्धि की परिभाषा और प्रकार

वाक्य शुद्धि की परिभाषा और प्रकार

[वाक्य शुद्धि PDF, वाक्य शुद्धि प्रश्न, वाक्य शुद्धि के उदाहरण, वाक्य शुद्धि प्रश्न PDF, वाक्य शुद्धि Quiz, वाक्य शुद्धि MCQ, वाक्य शुद्धि के नियम, वर्तनी एवं वाक्य शुद्धि]

वाक्य शुद्धि की परिभाषा

परिभाषा

व्याकरण के नियमानुसार वाक्य में आई अशुद्धि को दूर कर उसे पुनः शुद्ध रूप में लिखना ही वाक्य शुद्धि कहलाता है |

वाक्य शुद्धि के प्रकार

(I) संज्ञा-संबंधी अशुद्धियाँ

  1. हिन्दी के प्रचार में आज-भी बड़े-बड़े संकट हैं। (बड़ी-बड़ी बाधाएँ)
  2. सीता ने गीत की दो-चार लड़ियाँ गायीं। (कड़ियाँ)
  3. पतिव्रता नारी को छूने का उत्साह कौन करेगा। (साहस)
  4. कृषि हमारी व्यवस्था की रीढ़ है। (का आधार)
  5. प्रेम करना तलवार की नोक पर चलना है। (धार प

(II) लिंग संबंधी अशुद्धियाँ

  1. परीक्षा की प्रणाली बदलना चाहिए (बदलनी)
  2. हिन्दी की शिक्षा अनिवार्य कर दिया गया। (दी गयी)
  3. मुझे मजा आती है। (आता)
  4. रामायण का टीका। (की)
  5. देश की सम्मान की रक्षा करो। (के)

(III) वचन-संबंधी अशुद्धियाँ

  1. सबों ने यह राय दी। (सब)
  2. उसने अनेक प्रकार की विद्या सीखीं। (विद्याएँ)
  3. मेरे आँसू से रूमाल भींग गया। (आँसुओं)
  4. ऐसी एकाध बातें सुनकर दुःख होता है। (बात)
  5. हमारे सामानों का ख्याल रखियेगा। (सामान)

(IV)कारक-संबंधी अशुद्धियाँ

  1. हमने यह काम करना है। (हमें)
  2. मैंने राम को पूछा। (से)
  3. सब से नमस्ते। (को)
  4. जनता के अन्दर असंतोष फैल गया। (में)
  5. नौकर का कमीज। (की)

(V) सर्वनाम-संबंधी अशुद्धियाँ

  1. मेरे से मत पूछो। (मुझ से)
  2. मेरे को यह बात पसंद नहीं। (मुझे)
  3. तेरे को अब जाना चाहिए। (तुझे)
  4. मैंने नहीं जाना। (मुझे)
  5. आप आपका काम करो। (अपना)

(VI) विशेषण-संबंधी अशुद्धियाँ

  1. उसे भारी प्यास लगी है। (बहुत)
  2. जीवन और साहित्य का घोर संबंध है। (घनिष्ठ)
  3. मुझे बड़ी भूख लगी है। (बहुत)
  4. यह एक गहरी समस्या है। (गंभीर)
  5. वहाँ भारी भरकम भीड़ जमा थी। (बहुत या बहुत भारी)

(VII) क्रिया-संबंधी अशुद्धियाँ

  1. वह कुरता डालकर गया है। (पहनकर)
  2. पगड़ी ओढ़कर आओ। (बाँधकर)
  3. वह लड़का मोटर हाँक सकता है। (चला)
  4. छोटी उम्र शिक्षा लेने के लिए है। (पाने)
  5. वे दस-बारह पशु उठा ले गए। (हाँक)

(VIII) अव्यय-संबंधी अशुद्धियाँ

  1. यद्यपि वह बीमार था परन्तु वह स्कूल गया। (तथापि)
  2. पुस्तक विद्वतापूर्ण लिखी गयी है। (विद्वतापूर्वक)
  3. आसानीपूर्वक यह काम कर लिया। (आसानी से)
  4. शनैः उसको सफलता मिलने लगी। (शनैः शनैः)
  5. एकमात्र दो उपाय है। (केवल)

(IX) पदक्रम-संबंधी अशुद्धियाँ

  1. छात्रों ने मुख्य अतिथि को एक फूलों की माला पहनाई। (फूलों की एक माला)
  2. भीड़ में चार पटना के व्यक्ति भी थे। (पटना के चार व्यक्ति)
  3. कई बैंक के कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। (बैंक के कई कर्मचारियों)
  4. आप जाएँगे क्या ? (क्या आप जाएँगे ?)

(X) विरुक्ति/पुनरुक्ति-संबंधी अशुद्धियाँ

  1. मैं तुम्हारी मदद कर सकता हूँ बशर्ते कि तुम मेरा कहा मानो। (बशर्ते/शर्त है कि)
  2. दरअसल में वह बहुत काइयाँ है। (दरअसल/असल में)
  3. दरहक़ीक़त में वह बहुत घाघ। है (दरहक़ीक़त/हकीकत में)
  4. फिलहाल में वह मुंबई गया है। (फिलहाल/हाल में)
  5. मुख़्तसर में ‘गोदान’ ग्रामीण जीवन का महाकाव्य है। (मुख़्तसर)

(XI) अधिकपदत्व-संबंधी अशुद्धियाँ

निम्नलिखित वाक्यों में काला अक्षरों में छपे पद अनावश्यक है-

  1. मानव ईश्वर कीसबसे उत्कृष्टतम कृति है।
  2. हीन भावना से ग्रस्त मोहन अपने को दुनिया का सबसे निकृष्टतम व्यक्ति समझता है।
  3. सीता नित्य गीता को पढ़ाती है।
  4. उसने गुप्त रहस्य प्रकट कर दिये।
  5. माली जल से पौधों को सींच रहा था।

(XII) शब्द-ज्ञान-संबंधी अशुद्धियाँ

  1. बाण बड़ा उपयोगी शस्त्र है। (अस्त्र)
  2. लाठी बड़ा उपयोगी अस्त्र है। (शस्त्र)
  3. चिड़ियाँ गा रही है। (चहक)
  4. वह नित्य गाने की कसरत करता है। (का अभ्यास/का रियाज)
  5. सोहन नित्य दण्ड मारता है। (पेलता)

यह भी पढ़े शब्द शुद्धि

शुद्ध और अशुद्ध वाक्य के अन्य उदाहरण :–

अशुद्ध – हमें प्रभु का ध्यान रखना चाहिए।

शुध्द – हमें प्रभु का ध्यान करना चाहिए।

अशुद्ध – उसने दो एकड़ पृथ्वी खरीदी।

शुध्द – उसने दो एकड़ भूमि खरीदी।

अशुद्ध – मैं बड़ों की श्रद्धा करता हूँ।

शुध्द – मैं बड़ों का आदर करता हूँ।

अशुद्ध – गरीबों की अपेक्षा करके देश प्रगति नहीं
कर सकता।

शुध्द – गरीबों की उपेक्षा करके देश प्रगति नहीं
कर सकता।

अशुद्ध –पुलिस अपराधी को हाथकड़ी लगाकर ले गई।

शुध्द – पुलिस अपराधी को हथकड़ी लगाकर ले गई।

अशुद्ध – अंगुलीमाल बहुत निर्दयी था।

शुध्द – अंगुलिमाल बहुत निर्दय था।

अशुद्ध – आप गल्त जगह आ गए हैं।

शुध्द – आप ग़लत जगह आ गए हैं।

अशुद्ध – वह चरमरोग से परेशान है।

शुध्द – वह चर्म-रोग से परेशान है।

अशुद्ध –महादेवी वर्मा हिंदी की विद्वान कवियत्री
मानी जाती हैं।

शुध्द – महादेवी वर्मा हिंदी की विदुषी कवयित्री
मानी जाती हैं।

अशुद्ध – पूज्यनीय दादा जी आजकल बिमार हैं।

शुध्द – पूजनीय दादा जी आजकल बीमार हैं।

अशुद्ध – वह घनी जंगल में रास्ता भूल गया।

शुद्ध – वह घने जंगल में रास्ता भूल गया।

अशुद्ध – प्राकृति की सौंदर्यता मन मोह लेती है ।

शुध्द – प्रकृति का सौंदर्य मन मोह लेता है ।

अशुद्ध – भूगोलिक दृष्टि से हमारे देश में वैविध्यता है।

शुध्द – भौगोलिक दृष्टि से हमारे देश में वैविध्य / विविधता है।

अशुद्ध वाक्‍य : मोहन बीस तारीख के दिन आयेगा।

शुद्ध वाक्‍य : मोहन बीस तारीख को आयेगा।

अशुद्ध वाक्‍य : वह रोज पानी से पौधों को सींचता है।

शुद्ध वाक्‍य : वह रोज पौधों को सींचता है।

अशुद्ध वाक्‍य : देश में अराजकता की समस्‍या बढ़ गई है।

शुद्ध वाक्‍य : देश में अराजकता बढ़ गई है।

अशुद्ध वाक्‍य : आपको गीता की पुस्‍तक पढ़नी चाहिए।

शुद्ध वाक्‍य : आपको गीता पढ़नी चाहिए।

अशुद्ध वाक्‍य : टेलिविजन की उत्‍पत्ति किसने की?

शुद्ध वाक्‍य : टेलिविजन का आविष्‍कार किसने किया?

अशुद्ध वाक्‍य : वह लोग जा रहे हैं।

शुद्ध वाक्‍य : वे लोग जा रहे हैं।

अशुद्ध वाक्‍य : तुम तुम्‍हारा नाम बताओ।

शुद्ध वाक्‍य : तुम अपना नाम बताओ।

अशुद्ध वाक्‍य : वे एक अच्‍छे वकील हैं।

शुद्ध वाक्‍य : वे अच्‍छे वकील हैं।

अशुद्ध वाक्‍य : मौर्यकालीन समय में लोग सुखी थे।

शुद्ध वाक्‍य : मौर्यकाल में लोग सुखी थे।

अशुद्ध वाक्‍य : प्रत्‍येक बच्‍चे को चार-चार केले दे दो।

शुद्ध वाक्‍य : प्रत्‍येक बच्‍चे को चार केले दे दो।

अशुद्ध वाक्‍य : अरावली पर्वतमाला अब हरी-भरी हो गई।

शुद्ध वाक्‍य : अरावली अब हरी-भरी हो गई।

अशुद्ध वाक्‍य : वह प्रात:काल के समय टहलता है।

शुद्ध वाक्‍य : वह प्रात:काल टहलता है।

अशुद्ध वाक्‍य : आप जैसे सज्‍जन व्‍यक्ति से मिलकर खुशी हुई।

शुद्ध वाक्‍य : आप जैसे सज्‍जन से मिलकर खुशी हुई।

अशुद्ध वाक्‍य : वह मंगलवार के दिन व्रत रखता है।

शुद्ध वाक्‍य : वह मंगलवार को व्रत रखता है।

अशुद्ध वाक्‍य : कंस की हत्‍या कृष्‍ण ने की।

शुद्ध वाक्‍य : कंस का वध कृष्‍ण ने किया।

अशुद्ध वाक्‍य : हमारे प्रान्‍त के मनुष्‍य मेहनती हैं।

शुद्ध वाक्‍य : हमारे प्रान्‍त के लोग मेहनती हैं।

अशुद्ध वाक्‍य : सूखे से भूख की समस्‍या खड़ी हो गई।

शुद्ध वाक्‍य : सूखे से भूखमरी की समस्‍या खड़ी हो गई।

अशुद्ध वाक्‍य : मैं तेरे को बता दूंगा।

शुद्ध वाक्‍य : मैं तुम्‍हें बता दूंगा।

अशुद्ध वाक्‍य : वह उसका थैला भूल गया।

शुद्ध वाक्‍य : वह अपना थैला भूल गया।

अशुद्ध वाक्‍य : मैंने आज दिनभर पढ़ा है।

शुद्ध वाक्‍य : मैं आज दिनभर पढ़ा हूँ।

अशुद्ध वाक्‍य : दानादार चाय दीजिये।

शुद्ध वाक्‍य : दानेदार चाय दीजिये।

अशुद्ध वाक्‍य : उसने मुझे गाली निकाली।

शुद्ध वाक्‍य : उसने मुझे गाली दी।

अशुद्ध वाक्‍य : पूज्‍यनीय पिताजी आ रहे हैं।

शुद्ध वाक्‍य : पूजनीय पिताजी आ रहे हैं।

अशुद्ध वाक्‍य : मैं आपके उज्‍जवल भविष्‍य की कामना करता हूँ।

शुद्ध वाक्‍य : मैं आपके उज्‍ज्‍वल भविष्‍य की कामना करता हूँ।

अशुद्ध वाक्‍य : शरणागत में आए व्‍यक्ति की रक्षा करनी चाहिए।

शुद्ध वाक्‍य : शरण में आए व्‍यक्ति की रक्षा करनी चाहिए।

अशुद्ध वाक्‍य : मेरे को पुस्‍तक चाहिए।

शुद्ध वाक्‍य : मुझे पुस्‍तक चाहिए।

अशुद्ध वाक्‍य : साहित्‍य और जीवन का घनघोर संबंध है।

शुद्ध वाक्‍य : साहित्‍य और जीवन का घनिष्‍ठ संबंध है।

अशुद्ध वाक्‍य : एक पानी का गिलास दीजिए।

शुद्ध वाक्‍य : पानी का एक गिलास दीजिए।

अशुद्ध वाक्‍य : उन्‍हें सादरपूर्वक ले आइए।

शुद्ध वाक्‍य : उन्‍हें सादर ले आइए।

अशुद्ध वाक्‍य : शिकारी ने उस पर गोली चलाई पर शेर बच गया।

शुद्ध वाक्‍य : शिकारी ने शेर पर गोली चलाई, पर वह बच गया।

अशुद्ध वाक्‍य : रविवार के दिन तो सभी जगह अवकाश होता है।

शुद्ध वाक्‍य : रविवार को तो सभी जगह अवकाश होता है।

अशुद्ध वाक्‍य : नगेन्‍द्र जी हिन्‍दी के लब्‍ध प्रतिष्‍ठ विद्वान हैं।

शुद्ध वाक्‍य : नगेन्‍द्र जी हिन्‍दी के लब्‍ध प्रतिष्‍ठ विक्षन हैं।

अशुद्ध वाक्‍य : आदरणीय बहन जी कहाँ हैं?

शुद्ध वाक्‍य : आदरणीया बहन जी कहाँ हैं?

अशुद्ध वाक्‍य : एक पानी का गिलास दीजिए।

शुद्ध वाक्‍य : पानी का एक गिलास दीजिए।

अशुद्ध वाक्‍य : इसके बाद फिर क्‍या हुआ?

शुद्ध वाक्‍य : इसके बाद क्‍या हुआ?

अशुद्ध वाक्‍य : चिन्‍ता एक भयंकर व्‍याधि है।

शुद्ध वाक्‍य : चिन्‍ता एक भयंकर आधि है।

अशुद्ध वाक्‍य : राष्‍ट्रपति ने पुरस्‍कार भेंट किए।

शुद्ध वाक्‍य : राष्‍ट्रपति ने पुरस्‍कार प्रदान किए।

अशुद्ध वाक्‍य : विख्‍यात आतंकवादी मारा गया।

शुद्ध वाक्‍य : कुख्‍यात आतंकवादी मारा गया।

अशुद्ध वाक्‍य : एक खाने की थाली लगाओ।

शुद्ध वाक्‍य : खाने की एक थाली लगाओ।

[sc_fs_multi_faq headline-0=”h2″ question-0=”वाक्य शुद्धि का अर्थ क्या है?” answer-0=”हमारे द्वारा जो कुछ लिखा या कहा जाए, वह बिल्कुल स्पष्ट सार्थक और व्याकरण की दृष्टि से शुद्ध हो। ” image-0=”” headline-1=”h2″ question-1=”अशुद्धियाँ कितने प्रकार की होती है?” answer-1=”अशुद्धियाँ दो प्रकार की हो सकती हैं : (i) जिनके कारण तलपट का मिलान नहीं होता है, (ii) जिनका तलपट के मिलान पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।” image-1=”” headline-2=”h2″ question-2=”इस समय आपकी आयु कितनी है वाक्य शुद्धिकरण?” answer-2=” अशुद्ध वाक्य :: इस समय आपकी आयु चालीस वर्ष है। शुद्ध वाक्य : इस समय आपकी अवस्था चालीस वर्ष है।” image-2=”” headline-3=”h2″ question-3=”गांव का शुद्ध रूप क्या है?” answer-3=”गांव का तत्सम रूप ग्राम होता है । ” image-3=”” headline-4=”h2″ question-4=”वर्तनी की अशुद्धियाँ क्यों होती है?” answer-4=”वर्तनी का सीधा संबंध उच्चारण से होता है। हिन्दी में जो बोला जाता है वही लिखा जाता है। यदि उच्चारण अशुद्ध होगा तो वर्तनी भी अशुद्ध होगी। प्रायः अपनी मातृभाषा या बोली के कारण तथा व्याकरण संबंधी ज्ञान की कमी के कारण उच्चारण में अशुद्धियाँ आ जाती हैं जिसके कारण वर्तनी में भी अशुद्धियाँ आ जाती हैं।” image-4=”” count=”5″ html=”true” css_class=””]

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *