Weekly Current Affairs (22-01-21 to 27-01-21)

22 january 2021

1. कैबिनेट ने चेनाब नदी पर 850 MW की रतले परियोजना के लिए 5,282 करोड़ रुपये के निवेश को दी मंजूरी 

2. उत्तराखंड के पहले बाल सुलभ पुलिस स्टेशन का उद्घाटन करेंगे सीएम

3. कर्नाटक के सीएम येदियुरप्पा ने Avalokana सॉफ्टवेयर लॉन्च किया

4. RBI ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक पर लगाया दो करोड़ रुपये का जुर्माना

5. एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक (D-SIBs) के रूप में बरक़रार 

6. एक्सिस बैंक ने लॉन्च किया स्वास्थ्य, कल्याण सुविधाओं से लैस ‘AURA’ क्रेडिट कार्ड 

7. अंडमान और निकोबार कमांड ने किया संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘कवच’

9. MeITY और AWS ने भारत में क्वांटम कम्प्यूटिंग एप्लीकेशन लैब की घोषणा की

10. मलयालम अभिनेता उन्नीकृष्णन नमबोथिरी का निधन

 23 January 2021 Current Affairs

Q.1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किस राज्य में स्वदेशी भूमिहीन लोगों को पहला भूमि का पट्टा देंगे ?
Ans. असम

Q.2. भारत में COVID-19 वैक्सीन प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति कौन बने हैं ?
Ans. मनीष कुमार

Q.3. भारत की पहली ड्राईवरलेस मेट्रो कार का उद्धाटन कहाँ किया गया है ?
Ans. बेंगलुरु

Q.4. भारत सरकार ने किस दिन को पराक्रम दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की है ?
Ans. 23 जनवरी

Q.5. किस राज्य में भारत का पहला लेबर मूवमेंट म्यूजियम खोला जाएगा ?
Ans. केरल

Q.6. किस राज्य में स्थित गोरेवाड़ा चिड़ियाघर का नाम बदला गया है ?
Ans. महाराष्ट्र

Q.7. भारत ने किस देश से 21 मिग-29 और 12 सुखोई-30 MKI’ लड़ाकू विमान खरीदने का फैसला किया है ?
Ans. रूस

Q.8. LIC के प्रबंध निदेशक के रूप में किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. सिद्धार्थ मोहंती

Q.9. किस राज्य ने पक्षियों को बचाने के लिए ‘करुणा अभियान’ चलाया है ?
Ans. गुजरात

Q.10. चीन ने भारत के किस जहाज को जापान जाने की अनमति दे दी है ?
Ans. MV जग आनंद

Current Affairs ( 24 January 2021)

Q.1. SEBI ने किस बैंक पर एक करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
Ans. HDFC बैंक

Q.2. किस राज्य सरकार ने युवाओं को व्यावसायिक उद्यम शुरू कराने के लिए “स्वयं योजना” शुरू की है ?
Ans. असम

Q.3. ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग के लिए भारत ने किस देश के साथ समझौता किया है ?
Ans. उज्बेकिस्तान

Q.4. किस राज्य की पुलिस अकादमी देश की सर्वश्रेष्ठ पुलिस अकादमी बनीं है ?
Ans. राजस्थान

Q.5. किस बैंक ने स्वास्थ्य, कल्याण सुविधाओं से लैस AURA क्रेडिट कार्ड लांच किया है ?
Ans. एक्सिस बैंक

Q.6. किस कंपनी ने फिटनेस उपकरण बनाने वाली कंपनी फिटबिट का अधिग्रहण किया है ?
Ans. गूगल

Q.7. किस राज्य सरकार ने मिनी हब नामक पैथलॉजी लैब लांच की है ?
Ans. तेलंगाना

Q.8. जम्मू कश्मीर में प्रस्तावित चटरगला सुरंग जिला कठुआ को किस जिले से जोड़ेगी ?
Ans. डोडा

Q.9. किस राज्य के वन मंत्री ‘राजीव बनर्जी’ ने इस्तीफा दिया है ?
Ans. पश्चिम बंगाल

Q.10. जकार्ता में आसियान सचिवालय में भारत का राजदुत किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. जयंत खोबरागणे‌‌

25 Jan 2021 Current Affairs 

Q.1 अमेरिका के पहले Second Jentelman कौन बने हैं –

 Ans.Douglas Amhaf

Q.2 वर्ष 2021 22 के बजट को चिन्हित करने के लिए किस राज्य मैं हलवा आयोजन का प्रारंभ किया गया –

Ans. New Delhi

Q.3 पूंजी परियोजनाओं के लिए धनराशि प्राप्त करने वाला भारत का पहला राज्य –

Ans. मध्य प्रदेश

Q.4 उत्तर प्रदेश में अपना 71 वां स्वतंत्रता दिवस कब मनाया-

Ans.24 Jan 2021

Q.5 23 जनवरी को सुभाष चंद्र बोस की कौन सी जयंती मनाई गई –

Ans. 125

Q.6 रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक 5 को मंजूरी देने वाला पहला यूरोपीय संघ का देश है –

Ans. हंगरी

Q.7 किस राज्य में भारत का सबसे बड़ा मल्टीमॉडल लॉजिस्टिक पार्क बनेगा

Ans.गुजरात में

Q.8 सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार के लिए किसे चुना गया –

Ans.राजेंद्र कुमार भंडारी

Q.9 किस राज्य ने सार्वजनिक यात्री वाहनों में पैनिक बटन अनिवार्य किए हैं –

Ans.छत्तीसगढ़

Q.10 किस राज्य ने धरा नामक एंटी भू माफिया सॉफ्टवेयर लॉन्च किया है

Ans.उत्तर प्रदेश

Q.11 राजस्थान में आयुष्मान भारत बीमा योजना का नाम बदलकर क्या रखा गया –

Ans. आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना

Q.12 राष्ट्रीय बालिका दिवस –

Ans. 24 Jan

Q.13 अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस –

Ans.23 Jan

Q.15 अंतर्राष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2021 की थीम -Recover & Revitalize Education For Covid 19 Generation

Q.16हाल ही में किस लेखक को गाजा गजा कैपिटल बक प्राइस 2020 से सम्मानित किया गया – Ans.मिहिर दलाल

26 January 2021 Current Affairs

Q.1. ‘यूनियन बजट एप किसने लांच किया है ?
Ans. निर्मला सीतारमण

Q.2. किस स्पेस एजेंसी ने विशाल आकाशगंगा क्लस्टर एबेल- 370 की आश्चर्यजनक तश्वीर साझा की है ?
Ans. NASA

Q.3. किस देश ने अमेरिका के 28 महत्वपूर्ण अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा दिया है ?
Ans. चीन

Q.4. किस देश ने COVID-19 प्रभावों से उबरने के लिए 3.7 बिलियन डॉलर के पैकेज की घोषणा की है ?
Ans. मलेशिया

Q.5. हाल ही में DRDO ने किस राज्य के तट पर स्मार्ट एंटी एयरफील्ड वेपन का सफल उड़ान परीक्षण किया है ?
Ans. ओडिशा

Q.6. किस देश ने ऑक्सफ़ोर्ड एस्ट्राजेनेका टीके को मंजूरी दी है ?
Ans. श्रीलंका

Q.7. किस राज्य सरकार ने MANREGA के तहत कार्यदिवसों की
100 से बढ़ाकर 150 कर दी है ?
Ans. उत्तराखंड

Q.8. किस राज्य सरकार ने जेल पर्यटन शुरू करने की घोषणा की है ?
Ans. महाराष्ट्र

Q.9. राष्ट्रीय बालिका दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans. 24 जनवरी

Q.10. किस राज्य ने 24 जनवरी को अपना स्थापना दिवस मनाया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

27 January 2021 Current Affairs

Q.1. भारतीय राष्ट्रीय पर्यटन दिवस कब मनाया जाता है ?
Ans. 25 जनवरी

Q.2. किस राज्य ने 25 जनवरी को अपना राज्य दिवस मनाया है ?
Ans. हिमाचल प्रदेश

Q.3. प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के कितने बच्चों को सम्मानित किया गया है ?
Ans. 32

Q.4. किस राज्य सरकार ने विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए मुफ्त कोचिंग सुविधा ABHYUDAYA की घोषणा की है ?
Ans. उत्तर प्रदेश

Q.5. ‘एक पौधा सुपोषित वेटी के नाम नामक योजना’ किसने शुरू की है ?
Ans. राजस्थान

Q.6. सृष्टि गोस्वामी किस राज्य की एक दिन की मुख्यमंत्री बनीं हैं ?
Ans. उत्तराखंड

Q.7. एक ही राकेट पर 143 उपग्रह लांच कर के विश्व रिकॉर्ड किसने बनाया है ?
Ans. Space-X

Q.8. 51वां इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ़ इंडिया कहाँ संपन्न हुआ है ?
Ans. गोवा

Q.9. विशेष Covid जागरूकता अभियान का उद्घाटन किसने किया है ?
Ans. जी किशन रेड्डी

Q.10. किस राज्य सरकार ने सार्वजनिक यात्री वाहनों में GPS और पैनिक बटन अनिवार्य किया है ?
Ans. छत्तीसगढ़

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *