Vice President उपराष्ट्रपति of India MCQs in Hindi
Vice President उपराष्ट्रपति of India MCQs in Hindi
Q1. उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन को निर्वाचक मंडल के कम-से-कम कितने सदस्यों के द्वारा प्रस्तावित करना आवश्यक है ?
A.5
B.10
C.15
D.20
Q2. उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नामांकन की निर्वाचक मंडल के कम-से-कम कितने सदस्यों का अनुमोदन प्राप्त होना आवश्यक है ?
A.5
B.10
C.15
D.20
Q3. नामांकन के समय उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार को जमानत के तौर पर कितना रुपया जमा करना पड़ता है ?
A.10,000 रु.
B.15,000 रु.
C.18,000 रु.
D.20,000 रु.
Q4. संविधान में उपराष्ट्रपति के पुनर्निर्वाचन के संबंध में क्या प्रावधान है ?
A.कुछ भी नहीं
B.एक से अधिक बार प्रतिबन्ध
C.अधिकतम दो बार के लिए पुनर्निर्वाचन
D.अधिकतम तीन बार के लिए पुनर्निर्वाचन
Q5. भारत के उपराष्ट्रपति के निर्वाचन से संबंधित विवाद को कौन तय करते है/करता है ?
A.राष्ट्रपति
B.निर्वाचन आयोग
C.सर्वोच्च न्यायालय
D.राज्यसभा अध्यक्ष
Q6. उपराष्ट्रपति के चुनाव में कौन – कौन मतदान करता है ?
A.लोकसभा के सदस्य
B.राज्यसभा के सदस्य
C.लोकसभा एवं राज्यसभा के सदस्य
D.लोकसभा, राज्यसभा एवं राज्य विधानसभा के सदस्य
Q7. भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन होता है –
A.संसद के दोनों सदनों द्वारा
B.संसद के दोनों सदनों तथा विधानसभाओं द्वारा
C.भारत के राष्ट्रपति द्वारा
D.लोकसभा के सदस्यों द्वारा
Q8. उपराष्ट्रपति को कौन चुनता है ?
A.वही निर्वाचक मंडल जो राष्ट्रपति का चुनाव करते हैं
B.राज्यसभा के सदस्य
C.संसद के सदस्यों द्वारा बना निर्वाचक मंडल
D.संसद के संयुक्त बैठक में
Q9. जो सदस्य भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव करते हैं, वे होते हैं –
A.संसद के
B.लोकसभा के
C.राज्यसभा के
D.मंत्रिमंडल के
Q10. मूल संविधान में यह उपबन्ध था कि उपराष्ट्रपति का निर्वाचन संयुक्त अधिवेशन में समवेत संसद के दोनों सदनों द्वारा होगा | किस संविधान संशोधन अधिनियम द्वारा इस संयुक्त अधिवेशन की प्रक्रिया को समाप्त किया गया ?
A.11वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1961
B.16वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1963
C.23वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1970
D.27वां संविधान संशोधन अधिनियम, 1971
Vice President उपराष्ट्रपति of India MCQs in Hindi