President राष्ट्रपति of India MCQs in Hindi
President राष्ट्रपति of India MCQs in Hindi
Q1. भारत के राष्ट्रपति को महाभियोग द्वारा हटाया जा सकता है, किन्तु महाभियोग की प्रक्रिया को दोषपूर्ण कहकर आलोचना की जाती है, प्रक्रिया में कौन – सा दोष नहीं है ?
A.राष्ट्रपति के निर्वाचन में राज्य विधानसभा के सदस्य भाग लेते हैं, किन्तु महाभियोग प्रक्रिया में उन्हें किसी भी प्रकार का अवसर नहीं दिया गया है |
B.महाभियोग में व्यवस्था है कि संसद का एक सदन आरोप लगाएगा और दूसरा सदन आरोपों की जांच करेगा | इसमें यह स्पष्ट नहीं है कि सदन स्वयं जांच करेगा या किसी अन्य से जांच कराएगी |
C.राष्ट्रपति राज्यसभा के रिक्त स्थानों पर अपने समर्थकों को मनोनीत करके दो-तिहाई बहुमत से अपने विरुद्ध महाभियोग पारित करने को असंभव बना सकता है |
D.राष्ट्रपति को लोकसभा भंग करने का अधिकार है | यदि उस पर आरोप लगाया जाए और वह लोकसभा को भंग कर दे तो जनता न की संसद अभियोग लगाने वाली होगी |
Q2. राष्ट्रपति को निम्नलिखित में से कौन पद और गोपनीयता की शपथ दिलाता है ?
A.भारत का मुख्य न्यायाधीश
B.प्रधानमंत्री
C.अटार्नी जनरल
D.महाधिवक्ता
Q3. राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के तहत भारत के मुख्य न्यायाधीश के समक्ष शपथ ग्रहण करता है ?
A.अनुच्छेद 58
B.अनुच्छेद 60
C.अनुच्छेद 66
D.अनुच्छेद 70
Q4. मुख्य न्यायाधीश की अनुपस्थिति में राष्ट्रपति किसके समक्ष शपथ लेता है ?
A.उपराष्ट्रपति
B.महान्यायवादी
C.लोकसभाध्यक्ष
D.सर्वोच्च न्यायालय का वरिष्ठ न्यायाधीश
Q5. यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों देश से बाहर हों तो उस स्थिति में उनके कार्यभार को कौन ग्रहण करेगा ?
A.राज्यपाल
B.प्रधान सेनापति
C.सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
D.प्रधानमंत्री
Q6. भारत का राष्ट्रपति अपना न्यायपत्र किसे सम्बोधित करता है ?
A.प्रधानमंत्री
B.उपराष्ट्रपति
C.लोकसभा अध्यक्ष
D.भारत के मुख्य न्यायाधीश
Q7. राष्ट्रपति के त्यागपत्र की सूचना उपराष्ट्रपति किसको देता है ?
A.प्रधानमंत्री को
B.भारत के मुख्य न्यायाधीश को
C.लोकसभाध्यक्ष को
D.भारत के महान्यायवादी को
Q8. एक ही समय में यदि राष्ट्रपति और उपराष्ट्रपति दोनों का पद रिक्त हो जाए तो राष्ट्रपति के कृत्यों का निर्वहन कौन करेगा ?
A.भारत का महान्यायवादी
B.भारत का मुख्य न्यायाधीश
C.लोकसभाध्यक्ष
D.राज्यसभा का वरिष्ठतम सदस्य
Q9. यदि मृत्यु, त्यागपत्र अथवा हटाए जाने की स्थिति में भारत के राष्ट्रपति का पद रिक्त हो जाए तो उस पद का कार्यभार कौन संभालेगा ?
A.प्रधानमंत्री
B.उपराष्ट्रपति
C.भारत का मुख्य न्यायधीश
D.इनमें से कोई नहीं
Q10. जब राष्ट्रपति मृत्यु, त्यागपत्र, पदच्युत या अन्य कारणों से अपने कर्तव्य को नहीं निभा सकता है, तो उपराष्ट्रपति कितने समय तक राष्ट्रपति के रूप में कार्य करता है ?
A.5 वर्ष
B.1.5 वर्ष
C.1 वर्ष
D.6 माह
President राष्ट्रपति of India MCQs in Hindi