President राष्ट्रपति of India MCQs in Hindi
President राष्ट्रपति of India MCQs in Hindi
Q1. भारत का राष्ट्रपति चुना जाता है –
A.संसद के दोनों सदनों के सदस्यों द्वारा
B.संसद के दोनों सदनों और राज्य विधानमंडलों के सदस्यों द्वारा
C.संसद के दोनों सदनों और राज्य विधान सभाओं के सदस्यों द्वारा
D.संसद के दोनों सदनों के निर्वाचित सदस्यों तथा राज्य विधान सभाओं के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
Q2. भारतीय गणतंत्र का वह कौन – सा राष्ट्रपति था, जो सदा भारतीय धर्म निरपेक्षता को सर्वधर्म समभाव कहता रहा ?
A.डॉ. एस. राधाकृष्णन
B.डॉ. जाकिर हुसैन
C.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
D.ज्ञानी जैल सिंह
Q3. भारत सरकार का सांविधानिक अध्यक्ष कौन है ?
A.राष्ट्रपति
B.प्रधानमंत्री
C.भारत का मुख्य न्यायाधीश
D.महान्यायवादी
Q4. भारत के पहले राष्ट्रपति के रूप में डॉ. राजेंद्र प्रसाद का चुनाव किया गया था –
A.निर्वाचक मंडल द्वारा
B.भारत की जनता द्वारा
C.संविधान सभा द्वारा
D.संसद द्वारा
Q5. यदि भारतीय उपराष्ट्रपति अपना पदत्याग करने का निर्णय लेते हैं, तो वे अपना त्यागपत्र किसे सम्बोधित करके लिखेंगे ?
A.प्रधानमंत्री को
B.मुख्य न्यायाधीश को
C.लोक सभा अध्यक्ष को
D.राष्ट्रपति को
Q6. भारत के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे ?
A.डॉ. एस. राधाकृष्णन
B.डॉ. राजेन्द्र प्रसाद
C.ज्ञानी जैल सिंह
D.बी. डी. जत्ती
Q7. भारत के राष्ट्रपति निर्वाचित होने की न्यूनतम आयु सीमा क्या है ?
A.25 वर्ष
B.30 वर्ष
C.35 वर्ष
D.40 वर्ष
Q8. भारत का राष्ट्रपति आनुपातिक प्रतिनिधित्व पद्धति के अनुसार एकल संक्रमणीय मत द्वारा निर्वाचित होता है | इसका निहितार्थ है कि –
A.निर्वाचित संसद सदस्यों और राज्य के विधान सभा सदस्यों के मतों की संख्या भिन्न-भिन्न होती है
B.सभी संसद सदस्यों और राज्यों के विधान सभा सदस्यों में से प्रत्येक का मत एक है
C.सभी संसद सदस्यों और राज्यों के विधान सभा सदस्यों के मतों की संख्या बराबर है
D.लोकसभा के संसद सदस्यों के मतों की संख्या बराबर है
Q9. भारत के राष्ट्रपति पर महाभियोग लगाने का अधिकार है –
A.सर्वोच्च न्यायालय को
B.लोक सभा अध्यक्ष को
C.संसद के दोनों सदनों को
D.प्रधानमंत्री को
Q10. भारत में राष्ट्रपति राज्यसभा के कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है ?
A.2
B.10
C.12
D.6
President राष्ट्रपति of India MCQs in Hindi