Lok Sabha लोकसभा MCQs in Hindi
Lok Sabha लोकसभा MCQs in Hindi
1. क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे छोटा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कौन सा हैं
A.चांदनी चौक
B.कोलकाता उतर
C.मुंबई दक्षिण
D.लक्षद्वीप
Q2. निम्नलिखित में से मतदाता संख्या की दृष्टि से देश का सबसेबड़ा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र कौन सा हैं
A.उन्नाव
B.बंगलुरु उत्तर
C.गाजियाबाद
D.मलकागिरि
Q3. कौन – सा संवैधानिक संशोधन राज्यों से चुने जानेवाले लोकसभा के सदस्यों की संख्या बढ़ाने से संबंधित है ?
A.छठा तथा बाइसवां
B.तेरहवां तथा अड़तीसवां
C.सातवाँ तथा इकतीसवां
D.ग्यारहवां तथा बयालीसवां
Q4. लोकसभा में केंद्र शासित प्रदेशों के प्रतिनिधि चुने जाते हैं –
A.प्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
B.अप्रत्यक्ष निर्वाचन द्वारा
C.नामांकन द्वारा
D.उपर्युक्त सभी
Q5. राष्ट्रपति लोकसभा के दो सदस्यों को निम्न का प्रतिनिधित्व देने के लिए नामित कर सकता है –
A.एंग्लों-इंडियन
B.ईसाई
C.बौद्ध धर्मावलम्बी
D.पारसी
Q6. लोकसभा में निम्नलिखित में से किसके लिए स्थान आरक्षित है ?
A.अनुसूचित जाति
B.अनुसूचित जनजाति
C.आंग्ल-भारतीय वर्ग
D.इनमें से सभी
Q7. लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए इच्छुक व्यक्ति की न्यूनतम आयु होनी चाहिए –
A.21 वर्ष
B.25 वर्ष
C.30 वर्ष
D.35 वर्ष
Q8. कौन – सा राज्य सबसे अधिक प्रतिनिधि लोकसभा में भेजता है ?
A.बिहार
B.मध्य प्रदेश
C.पश्चिम बंगाल
D.उत्तर प्रदेश
Q9. निम्नलिखित युग्मों में से कौन – सा युग्म सही नहीं है ? राज्य-लोकसभा में स्थान
A.आन्ध्र प्रदेश – 25
B.असम – 13
C.पंजाब – -13
D.पश्चिम बंगाल – 42
Q10. किस राज्य का लोकसभा एवं राज्यसभा में प्रतिनिधित्व सबसे अधिक है ?
A.उत्तर प्रदेश
B.मध्य प्रदेश
C.महाराष्ट्र
D.आन्ध्र प्रदेश