Lok Sabha लोकसभा MCQs in Hindi
Lok Sabha लोकसभा MCQs in Hindi
Q1. लोकसभा में राज्यों को किस आधार पर सीटें आवंटित होती है ?
A.जनसंख्या
B.क्षेत्रफल
C.गरीबी
D.भाषा
Q2. भारत के राष्ट्रपति ……….. की अनुशंसा पर लोकसभा को भंग कर सकते हैं ?
A.राज्य सभा
B.चुनाव आयोग
C.भारत के मुख्य न्यायाधीश
D.मंत्रिपरिषद
Q3. संसद का चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
A.18 वर्ष
B.21 वर्ष
C.25 वर्ष
D.26 वर्ष
Q4. संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को भेजा गया विधेयक का पारित होना होता है –
A.उपस्थित सदस्यों के साधारण बहुमत से
B.कुल सदस्यों के पूर्ण बहुमत से
C.उपस्थित सदस्यों के दो-तिहाई बहुमत से
D.उपस्थिति सदस्यों के तीन चौथाई बहुमत से
Q5. शून्य काल क्या है ?
A.जब सदन में विपक्ष के प्रस्तावों पर विचार होता है
B.आराम का समय
C.जब सदन में अतिमहत्त्वपूर्ण मामलों पर विचार होता है
D.जब लोकसभा में भोजन किया जाता है
Q6. लोकसभा का सत्र एक वर्ष में न्यूनतम कितनी बार बुलाया जाता है ?
A.दो बार
B.चार बार
C.छह बार
D.तीन बार
Q7. एक बल लोक सभा में विपक्षी डल होने का दावा करता है l इसके पास न्यूनतम कितने सांसद लोक सभा में होने चाहिए
A.55
B.65
C.40
D.100
Q8. लोकसभा के लिए वर्तमान में निर्वाचित किये जाने वाले सदस्यों की अधिकतम संख्या कितनी है ?
A.250
B.140
C.543
D.550
Q9. भारतीय संसद में शामिल है –
A.केवल लोकसभा
B.केवल राज्यसभा
C.लोकसभा और राज्यसभा
D.राष्ट्रपति और लोकसभा
Q10. भारतीय संविधान के अनुसार धन संबंधी विधेयक सर्वप्रथम
A.राज्य सभा में प्रस्तुत किया जाता है
B.किसी भी सदन में प्रस्तुत किया जा सकता है
C.मंत्रिपरिषद में प्रस्तुत किया जाता है
D.लोकसभा में प्रस्तुत किया जाता है
Q11. निम्नलिखित लोकसभाओं में से किसने पांच वर्षों से अधिक की अवधि तक कार्य किया ?
A.चौथी
B.पांचवीं
C.छठी
D.आठवीं