Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )
Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )
Q1. निम्नोक्त समादेशों में से कौन – सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है ?
A.उत्प्रेषण (Certiorari)
B.परमादेश (Mandamus)
C.निषेधाज्ञा
D.अधिकार पृच्छा ([/showhide]Quo-warranto)
Quo-warranto)
[/showhide]Q2. व्यक्ति, निगम अथवा अधीनस्थ अधिकरण जिस कार्य को करने के लिए आबद्ध हैं, उस कार्य को करने के लिए जारी करने वाले रिट को कहते हैं –
A.अधिकार पृच्छा [/showhide]Quo-warranto)
B.परमादेश (Mandamus)
C.उत्प्रेषण (Certorari)
D.प्रतिषेध (Prohibition)
Q3. वह रिट (writ) जो भारत में उच्चतम न्यायालय अथवा सर्वोच्च न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति या सार्वजनिक संस्था का आदेश देती है कि वह अपने कर्तव्य का पालन करे, क्या कहलाती है ?
A.परमादेश
B.बंदी प्रत्यक्षीकरण
C.अधिकार पृच्छा
D.प्रतिषेध
Q4. निम्नलिखित में से किस लेख (writ) के द्वारा किसी सक्षम न्यायालय द्वारा किसी व्यक्ति, निगम या निचली अदालत को कोई ऐसा कार्य करने के लिए आदेश दिया जाता है जो उसकी कर्तव्य सीमा में आता है और जिसको उन्हें पूरा करना चाहिए ?
A.उत्प्रेषण
B.परमादेश
C.निषेधाज्ञा
D.बंदी प्रत्यक्षीकरण
Q5. एक ऐसी याचिका जो न्यायपालिका द्वारा जारी की जाती है तथा जिसमें कार्यपालिका को कहा जाता है कि वह यह कार्य करे जो उसे प्राप्त शक्तियों के अंतर्गत करना चाहिए था, रिट (याचिका) को कहा जाता है –
A.हेबियस कॉर्पस
B.मेंडेमस
C.प्रोहिविशन
D.क्वो वारंटो
Q6. उत्प्रेषण (Certiorari) रिट निम्न में से किस आधार पर जारी किये जाते हैं ?
A.अधिकारिता का अभाव या अधिकारिता से बाहर किये गये कार्य के लिए
B.नैसर्गिक न्याय के सिद्धांतों का अतिक्रमण होने पर
C.अभिलेख में प्रत्यक्षत: प्रकट विधिक त्रुटि के आधार पर
D.उपर्युक्त सभी
Q7. निम्नलिखित में से किस याचिका के अधीन किसी कर्मचारी को ऐसी कार्यवाही करने से रोका जाता है, जिसके लिए सरकारी तौर पर वह हकदार नहीं है ?
A.परमादेश
B.अधिकार पृच्छा
C.उत्प्रेषण
D.बंदी प्रत्यक्षीकरण
Q8. न्यायालय द्वारा जारी किये गये परमादेश (Mandamus) के माध्यम से न्यायालय –
A.किसी व्यक्ति को उपस्थित होने के लिए कह सकता है
B.किसी व्यक्ति को कुछ समय के लिए छोड़ा जा सकता है
C.अपने अधीनस्थ न्यायालय से केस मंगा सकता है
D.किसी व्यक्ति या संस्था को उनके सार्वजनिक दायित्वों तथा कर्तव्यों का पालन करने के लिए जारी किया जाता है
Q9. कौन मूल अधिकारों के अंतर्गत नहीं आता है ?
A.स्वतंत्रता का अधिकार
B.समानता का अधिकार
C.संपत्ति का अधिकार
D.शोषण के विरुद्ध अधिकार
Q10. निम्नलिखित में से कौन – सा मौलिक अधिकार नहीं है ?
A.व्याख्यान की स्वतंत्रता का अधिकार
B.संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार
C.समानता का अधिकार
D.संपत्ति का अधिकार