Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )
Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )
Q1. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 25 का संबंध है –
A.समानता के अधिकार से
B.संपत्ति के अधिकार से
C.धर्म की स्वतंत्रता से
D.अल्पसंख्यकों की स्वतंत्रता से
Q2. धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार में संविधान के अंतर्गत सम्मिलित हैं
1. धर्म प्रचार करने का अधिकार
2. सिखों को कृपाण धारण एवं रखने का अधिकार
3. राज्यों का समाज सुधारक विधि निर्माण का अधिकार
4. धार्मिक निकायों का लोगों को धर्म परिवर्तन कराने का अधिकार
A.1,2,3
B.2,3,4
C.3,4
D.इनमें से कोई नहीं
Q3. संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा सिखों द्वारा कृपाण धारण करना धार्मिक स्वतंत्रता का अंग माना गया है –
A.अनुच्छेद 24
B.अनुच्छेद 25
C.अनुच्छेद 26
D.अनुच्छेद 27
Q4. संविधान द्वारा प्रदत धार्मिक अधिकारों पर राज्य किन आधारों पर प्रतिबंध लगा सकता हैं
1. स्वास्थ्य
2. सदाचार
3. लोक व्यवस्था उत्तर
निम्न कूटो में से चुने
A.केवल 3
B.2,3
C.1,3
D.1,2,3
Q5. संविधान के किन अनुच्छेदों के अंतर्गत अल्पसंख्यकों को अपनी संस्कृति के संरक्षण तथा अपनी पसंद की शिक्षा संस्थाओं की स्थापना व संचालन के अधिकार को मान्यता प्रदान की गई है ?
A.अनुच्छेद 23
B.अनुच्छेद 29 व 30
C.अनुच्छेद 32
D.अनुच्छेद 38 व 39
Q6. भारतीय संविधान का कौन – सा अनुच्छेद अल्पसंख्यकों को अपनी मनपसंद शिक्षण संस्थाओं को स्थापित तथा संचालित करने का अधिकार को संरक्षण प्रदान करता है ?
A.अनुच्छेद 19
B.अनुच्छेद 20
C.अनुच्छेद 26
D.अनुच्छेद 30
Q7. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार किस अनुच्छेद के द्वारा दिया गया है ?
A.अनुच्छेद 20
B.अनुच्छेद 22
C.अनुच्छेद 25
D.इनमें से कोई नहीं
Q8. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में संवैधानिक उपचारों का अधिकार दिया गया है ?
A.अनुच्छेद 30
B.अनुच्छेद 31
C.अनुच्छेद 32
D.अनुच्छेद 35
Q9. निम्नलिखित मौलिक अधिकारों में से किसे डॉ. बी. आर. अम्बेडकर ने ‘संविधान का हृदय एवं आत्मा’ की संज्ञा दी ?
A.धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
B.संवैधानिक उपचारों का अधिकार
C.सम्पत्ति का अधिकार
D.शिक्षा का अधिकार
Q10. संवैधानिक उपचारों का अधिकार किन परिस्थितियों में निलम्बित हो जाता है ?
A.आपात स्थिति की घोषणा के दौरान
B.सेना सदस्यों के सम्बन्ध में
C.जब सैनिक विधि लागू हो
D.उपर्युक्त सभी परिस्थितियों में