Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )
Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )
Q1. भारतीय संविधान में प्रदत्त ‘स्वतंत्रता का अधिकार’ के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन – सा सत्य नहीं है ?
A.भाषण व अभिव्यक्ति की अबाधित स्वतंत्रता
B.संघ बनाने की स्वतंत्रता
C.भारत में भ्रमण की स्वतंत्रता
D.इनमें से कोई नहीं
Q2. संविधान के किन अनुच्छेदों में शोषण के विरुद्ध अधिकार वर्णित है ?
A.अनुच्छेद 14-18
B.अनुच्छेद 19-22
C.अनुच्छेद 23-24
D.अनुच्छेद 25-30
Q3. मौलिक अधिकारों के अंतर्गत कौन – सा अनुच्छेद बच्चों के शोषण से संबंधित है ?
A.अनुच्छेद 17
B.अनुच्छेद 19
C.अनुच्छेद 23
D.अनुच्छेद 24
Q4. भारत के संविधान के अंतर्गत किस आयु के बालक को किसी खान अथवा अन्य संकटमय सेवा में लगाये जाने का प्रतिषेध किया गया है ?
A.14 वर्ष से कम
B.16 वर्ष से कम
C.18 वर्ष से कम
D.21 वर्ष से कम
Q5. कारखानों अथवा खानों में कोई व्यक्ति नियुक्त नहीं किया जा सकता जब तक उसकी आयु कम-से-कम –
A.12 वर्ष हो
B.14 वर्ष हो
C.18 वर्ष हो
D.20 वर्ष हो
Q6. भारतीय संविधान के अनुसार किसी भी व्यक्ति को जिसे गिरफ्तार अथवा बंदी किया जाता है, सबसे नजदीकी मजिस्ट्रेट के समक्ष उपस्थित करना होगा –
A.12 घंटे के अंदर
B.24 घंटे के अंदर
C.48 घंटे के अंदर
D.72 घंटे के अंदर
Q7. 14 वर्ष से कम आयु के बहुत से गरीब बच्चे पटाखे बनाने वाले कारखाने में काम करते हैं | इन कारखानों में बच्चों को काम देने से किस मौलिक अधिकार का उल्लंघन होता है ?
A.समानता का अधिकार
B.शोषण के विरुद्ध अधिकार
C.स्वतंत्रता का अधिकार
D.सांस्कृतिक शिक्षा का अधिकार
Q8. निम्नलिखित में से किस अनुच्छेद में कहा गया है कि किसी भी व्यक्ति को एक ही अपराध के लिए एक बार से अधिक अभियोजित एवं दंडित नहीं किया जाएगा ?
A.अनुच्छेद 20
B.अनुच्छेद 21
C.अनुच्छेद 22
D.अनुच्छेद 17
Q9. भारतीय संविधान कोई अपराध किये जाने के लिए किसी सामान्य व्यक्ति को जिसे किसी सामान्य विधि के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया हो निम्नलिखित में से कौन – सा अधिकार प्रदान करता है ?
A.गिरफ्तारी का कारण शीघ्रता से जानने का अधिकार
B.अपनी रूची के अनुरूप वकील से परामर्श लेने एवं बचाव करने का अधिकार
C.गिरफ्तारी के 24 घंटे के अंदर मजिस्ट्रेट के समक्ष प्रस्तुत किये जाने का अधिकार
D.उपर्युक्त सभी का अधिकार
Q10. धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार संविधान के किन अनुच्छेदों में वर्णित है ?
A.अनुच्छेद 14-18
B.अनुच्छेद 19-22
C.अनुच्छेद 23-24
D.अनुच्छेद 25-28