Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )
Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )
Q1. समानता का अधिकार भारतीयों के लिए सुनिश्चित करता है –
A.धार्मिक समानता
B.आर्थिक समानता
C.सामाजिक समानता
D.उपर्युक्त सभी
Q2. संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधानों के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा ‘भारत रत्न’, ‘पद्म विभूषण’ आदि अलंकरण प्रदान किये जाते हैं ?
A.अनुच्छेद 15
B.अनुच्छेद 18
C.अनुच्छेद 21
D.अनुच्छेद 23
Q3. 1995 में पारित ‘अस्पृश्यता अपराध अधिनियम’ को वर्तमान में किस नाम से जाना जाता है ?
A.सिविल अधिकार अधिनियम
B.नागरिक भेदभाव संरक्षण अधिनियम
C.नागरिक संरक्षण अधिनियम
D.सिविल अधिकार संरक्षण अधिनियम
Q4. धर्म आदि के आधार पर विभेद का प्रतिषेध (भारत के संविधान का अनुच्छेद 15) एक मूल अधिकार है जिसे किसके अधीन वर्गीकृत किया जाएगा –
A.धर्म के स्वातंत्र्य का अधिकार
B.शोषण के विरुद्ध अधिकार
C.सांस्कृतिक और शैक्षिक अधिकार
D.समता का अधिकार
Q5. निम्नलिखित अनुच्छेदों में कौन भिन्न वर्ग में आता है ?
A.अनुच्छेद 14
B.अनुच्छेद 15
C.अनुच्छेद 16
D.अनुच्छेद 19
Q6. भारतीय संविधान में किसमें भारतीय सर्वोच्च न्यायालय को समान कार्य के लिए समान वेतन का मौलिक अधिकार निगमन करने हेतु सक्षम किया ?
A.संविधान की प्रस्तावना में प्रयुक्त ‘समाजवादी’ शब्द
B.(a) को संविधान के अनु. 14 के साथ मिलाकर पढ़ना
C.(a) को संविधान के अनु. 16 के साथ मिलाकर पढ़ना
D.(a),(b) व (c) सभी को मिलाकर पढ़ना
Q7. चेन्नई राज्य बनाम चम्पकम दोरायराजन’ मुकदमें में भारतीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के परिणामस्वरूप निम्नलिखित में से किस मौलिक अधिकार को संशोधित किया गया –
A.विधि के समक्ष समानता का अधिकार
B.भेदभाव के विरुद्ध अधिकार
C.अस्पृश्यता के विरुद्ध अधिकार
D.विचार एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार
Q8. भारत में समाचार पत्रों का स्वातंत्र्य –
A.संविधान के अनुच्छेद 19(1)(क) में विशेष रूप से उपबंधित है
B.संविधान के अनुच्छेद 19(1)(क) में प्रत्याभूत अभिव्यक्ति के व्यापक स्वातंत्र्य में निहित है
C.संविधान के अनुच्छेद 361 (क) के उपबंधों द्वारा प्रत्याभूत है
D.देश में विधि के शासन के प्रवर्तन से ही उद्भूत होता है
Q9. भारत का संविधान स्पष्टत: प्रेस की आजादी की व्यवस्था नहीं करता है, किन्तु यह आजादी अंतर्निहित है अनुच्छेद –
A.19 (i) अ में
B.19 (ii) ब में
C.19 (i) स में
D.19 (i) द में
Q10. स्वतंत्रता के मूल अधिकार से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 19 के अंतर्गत कितने प्रकार की स्वतंत्रताएं प्रत्याभूत हैं ?
A.10
B.8
C.6
D.4