Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )

Fundamental Rights of India MCQs in Hindi ( मूल अधिकार )

Q1. सम्पत्ति के मौलिक अधिकार को कब समाप्त किया गया ?
A.1978 में संविधान के 44वें संशोधन द्वारा
B.1982 में संविधान के 16वें संशोधन द्वारा
C.1973 में संविधान के 31वें संशोधन द्वारा
D.इनमें से कोई नहीं

Q2. संपत्ति का अधिकार एक –
A.मौलिक अधिकार है
B.नैसर्गिक अधिकार है
C.वैधानिक अधिकार है
D.कानूनी अधिकार है
Q3. 44वें संविधान संशोधन विधेयक द्वारा किस मौलिक अधिकार को सामान्य वैधानिक अधिकार बना दिया गया ?
A.स्वतंत्रता का अधिकार
B.समानता का अधिकार
C.सम्पत्ति का अधिकार
D.सांस्कृतिक तथा शैक्षणिक अधिकार
Q4. सम्पत्ति के मूल अधिकार को किस संवैधानिक संशोधन अधिनियम द्वारा समाप्त किया गया ?
A.42वें
B.44वें
C.45वें
D.52वें
Q5. निम्नलिखित में से कौन – सा मौलिक अधिकार नहीं है ?
A.संवैधानिक प्रतिकार का अधिकार
B.सम्पत्ति का अधिकार
C.शांतिपूर्वक एकत्र होने का अधिकार
D.देश भर में आजादी के साथ आने-जाने का अधिकार
Q6. भारतीय संविधान के अनुसार सम्पत्ति का अधिकार क्या है ?
A.मूलभूत अधिकार
B.विधिक अधिकार
C.दोनों
D.इनमें से कोई नहीं
Q7. सम्पत्ति के अधिकार को मूल अधिकार की श्रेणी से हटाकर किस अनुच्छेद के अंतर्गत रखा गया है ?
A.अनुच्छेद 31
B.अनुच्छेद 301 (क)
C.अनुच्छेद 300 (क)
D.अनुच्छेद 19 (i)
Q8. भारत के संविधान के अनुसार जो संवैधानिक अधिकार है किन्तु मूलभूत अधिकार नहीं है –
A.धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
B.सांस्कृतिक और शैक्षणिक अधिकार
C.शोषण के विरुद्ध अधिकार
D.सम्पत्ति का अधिकार
Q9. मत देने का अधिकार होता है –
A.एक राजनीतिक अधिकार
B.एक नागरिक अधिकार
C.एक आर्थिक अधिकार
D.एक कानूनी अधिकार
Q10. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए :

सूची-I (मौलिक अधिकार)

A. समता का अधिकार

B. वाक् का अधिकार

C. धर्म का अधिकार

D. संवैधानिक उपचारों का अधिकार

सूची-II (अनुच्छेद)

1. 14-18

2. 25

3. 32

4. 19
A.A → 1, B → 3, C → 2, D → 4
B.A → 2, B → 4, C → 1, D → 3
C.A → 1, B → 4, C → 2, D → 3
D.A → 2, B → 3, C → 1, D → 4

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *