Fundamental Dutiesof India MCQs in Hindi ( मूल कर्तव्य )( Best )

Fundamental Dutiesof India MCQs in Hindi ( मूल कर्तव्य )

Q1. भारतीय संविधान में नागरिकों के मूल कर्तव्य के अंतर्गत सम्मिलित नहीं है –
A.सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करना
B.हिंसा का परित्याग करना
C.धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देना
D.भारत की सार्वभौमिकता, एकता और अखंडता को बनाए रखना

Q2. भारत के संविधान के अनुसार भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य निम्नलिखित में से क्या है ?
A.राष्ट्र गान, ध्वज आदि का सम्मान
B.वैज्ञानिक प्रवृत्ति का विकास
C.राष्ट्रीय एवं सांस्कृतिक विरासत का संरक्षण एवं परिरक्षण
D.उपर्युक्त सभी
Q3. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में भारतीय नागरिकों के मूल कर्तव्य शामिल है ?
A.अनुच्छेद 50 क
B.अनुच्छेद 50 ख
C.अनुच्छेद 51 क
D.अनुच्छेद 51 ख
Q4. निम्नलिखित में से कौन – सा कर्त्तव्य भारतीय नागरिकों के कर्तव्यों में शामिल नहीं है ?
A.देश की सुरक्षा करना और आवश्यक होने पर देश सेवा के लिए प्रस्तुत होना
B.राष्ट्रीय पर्यावरण की सुरक्षा एवं इसमें सुधार करना |
C.सार्वजनिक सम्पत्ति की सुरक्षा व हिंसा का परित्याग करना
D.सत्तारूढ़ राजनीतिक दल का समर्थन करना

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *