Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)
Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)
Q1. भारत में राष्ट्रपति को विशिष्ट केंद्र-राज्य राजकोषीय सम्बन्धों के बारे में सुझाव किसके द्वारा दिया जाता है ?
A.वित्त मंत्री
B.भारतीय रिजर्व बैंक
C.योजना आयोग
D.वित्त आयोग
Q2. संघ और राज्यों के मध्य वित्तीय संसाधनों के वितरण के सम्बन्ध में सलाह देने के लिए राष्ट्रपति निम्न में से किसकी नियुक्ति पांच वर्षों के लिए करते हैं ?
A.योजना आयोग
B.वित्त आयोग
C.अन्तर्राज्यीय परिषद
D.राष्ट्रीय विकास परिषद
Q3. कौन – सा प्राधिकरण भारत की समेकित निधि में से राज्यों को राजस्व का सहायता अनुदान देने वाले सिद्धांतों की अनुशंसा करता है ?
A.योजना आयोग
B.राष्ट्रीय विकास परिषद
C.क्षेत्रीय परिषद
D.वित्त आयोग
Q4. निम्नलिखित में से कौन – सा एक वित्त आयोग का कार्य नहीं है ?
A.आयकर विभाजन
B.उत्पाद शुल्क का विभाजन
C.सहायतार्थ अनुदान
D.व्यापार कर का विभाजन
Q5. राज्यों को वित्तीय आवंटन किसकी संस्तुति पर किया जाता है ?
A.वित्त आयोग
B.योजना आयोग
C.केन्द्रीय वित्त मंत्री
D.प्रधानमंत्री
Q6. केंद्र-राज्य वित्तीय सम्बन्धों का निर्धारण कौन करता है ?
A.योजना आयोग
B.वित्त मंत्रालय
C.वित्त आयोग
D.सरकारिया आयोग
Q7. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत वित्त आयोग का गठन किया जाता है ?
A.अनु. 249
B.अनु. 368
C.अनु. 280
D.अनु. 141
Q8. वित्त आयोग में अध्यक्ष के अतिरिक्त कितने सदस्यों की व्यवस्था है ?
A.3
B.4
C.5
D.कोई सीमा नहीं
Q9. निम्नलिखित में से किस सेवानिवृत नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक को वित्त आयोग का अध्यक्ष बनाया गया, जबकि ऐसी नियुक्ति करने पर वर्जना है ?
A.के. संथानम
B.ए. के. चंदा
C.महावीर त्यागी
D.जे. पी. शेलट
Q10. प्रथम वित्त आयोग के अध्यक्ष कौन थे ?
A.के. सी. नियोगी
B.एन. के. पी. साल्वे
C.के. सी. पन्त
D.के. संथानम
Commissions and Councils MCQs in Hindi (आयोग व परिषदें Ayog & Parishade)