Citizenship नागरिकता in India MCQs in Hindi

Citizenship नागरिकता in India MCQs in Hindi

Q1. भारत की नागरिकता निम्नलिखित में से किस प्रकार प्राप्त की जा सकती है ?
A.जन्म से
B.वंशानुक्रम से
C.देशीयकरण से
D.उपर्युक्त सभी से

Q2. नागरिकता प्राप्त करने व खोने के विषय में विस्तार से चर्चा कहाँ की गई है ?
A.संविधान के भाग-2 में
B.1955 के नागरिकता कानून में
C.संविधान की प्रथम अनुसूची में
D.संसद के विविध अधिनियमों में
Q3. किसी व्यक्ति की भारतीय नागरिकता निलम्बित की जा सकती है

1. यदि कोई व्यक्ति स्वेच्छा से दुसरे देश की नागरिकता ग्रहण कर लेता है

2. यदि वह नागरिकता के दायित्व से परिचित नहीं हैं

3. यदि भारत सरकार को यह विश्वास हो जाए कि नागरिकता छलपूर्वक प्राप्त की गई है

4. यदि व्यक्ति जन्म से देश का नागरिक है किन्तु किसी विदेशी राष्ट्र में युद्ध के दौरान वह शत्रु की सहायता पहुँचाने की गतिविधियों में लिप्त पाया जाता हैं
A.1,3
B.1,2,3
C.1,3,4
D.1,2,3,4

Q4. नागरिकता संशोधन अधिनियम, 1992 के अनुसार –
A.किसी भी बच्चे को भारत में जन्म लेने के कारण स्वत: भारतीय नागरिकता नहीं दी जाएगी
B.भारतीय पुरुष से विवाह करने वाली विदेशी महिला को भारतीय नागरिकता प्राप्त करने का अधिकार मिला
C.भारत के बाहर पैदा होने वाले बच्चे को, यदि उसकी माँ भारतीय है, तो उसे भारतीय नागरिकता प्राप्त होगी
D.उपर्युक्त सभी
Q5. कितने वर्षों तक लगातार बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है ?
A.3 वर्ष
B.5 वर्ष
C.7 वर्ष
D.9 वर्ष
Q6. ऐसे सभी व्यक्ति जो …….. या उसके पश्चात भारत में जन्म ग्रहण किया हो, उन्हें जन्मजात भारतीय नागरिक समझा जाएगा |
A.15 अगस्त, 1947
B.1 जनवरी, 1949
C.26 जनवरी, 1950
D.15 अगस्त, 1950
Q7. निम्न में से किस स्थिति में किसी भारतीय व्यक्ति की भारतीय नागरिकता समाप्त हो सकती है ?
A.त्यागने पर
B.पर्यावसन पर
C.वंचित किए जाने पर
D.उपर्युक्त सभी
Q8. निम्न में से किस स्थिति में किसी व्यक्ति को भारतीय नागरिकता से वंचित नहीं किया जा सकता है ?
A.निर्वाचन के दौरान
B.आपाताकाल के दौरान
C.युद्ध के दौरान
D.उपर्युक्त सभी
Q9. भारतीय संविधान में नागरिकता के प्रावधान कब लागू हुए ?
A.1950
B.1949
C.1951
D.1952
Q10. भारतीय संविधान के अंतर्गत भारत के नागरिकों को वे कौन से अधिकार प्राप्त हैं, जो गैर नागरिकों को नहीं है ?
A.कुछ सार्वजनिक पदों की पात्रता
B.संसद व विधानमंडल के सदस्य होने का अधिकार
C.अनुच्छेद 15, 16 एवं 19 द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार
D.उपर्युक्त सभी

Citizenship नागरिकता in India MCQs in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *