9 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ

️9 जनवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 👉

▪️1431 – फ्रांस में ‘जोन ऑफ आर्क’ के विरुद्ध मुक़दमे की शुरुआत हुई।
▪️1718 – फ्रांस ने स्पेन के ख़िलाफ़ लड़ाई की घोषणा की।
▪️1768 – फिलिप एस्टले ने पहले ‘मॉर्डन सर्कस’ का प्रदर्शन किया।
▪️1771 – सम्राट गो-मोमोज़ोनो ने अपनी मासी के अपहरण के बाद जापान के सिंहासन को स्वीकार किया।
▪️1792 – जेसी की संधि रूसी साम्राज्य के युद्ध को समाप्त किया, जो कि क्रोएमी के ऊपर तुर्क साम्राज्य के साथ थी।
▪️1799 – ब्रिटिश प्रधान मंत्री विलियम पिट ने युवा नेपोलियन के खिलाफ युद्ध के लिए धन जुटाने के लिए आयकर का परिचय दिया।
▪️1816 – सर हम्फ्री डैवी ने खदानकर्मियों के लिए पहले ‘डैवी लैम्प’ का परीक्षण किया।
▪️1914 – महात्मा गाँधी दक्षिण अफ़्रीका से भारत लौटे (1915 का भी वर्णन मिलता है इसलिए कन्फर्म कर लें)।
▪️1918 – भालू घाटी के युद्ध: रेड इंडियनों और अमेरिकी सैनिकों के बीच अंतिम युद्ध ‘बैटल ऑफ बियर वैली’ का आगाज़ हुआ।
▪️1923 – जुआन डि ला सिएर्वा ने पहली ‘ऑटोगायरो फ्लाइट’ का निर्माण किया।
▪️1941 – यूरोपीय देश रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में छह हजार यहूदियों की हत्या हुई।
▪️1951 – अमेरिका के न्यूयॉर्क में आधिकारिक रूप से संयुक्त राष्ट्र का मुख्यालय खुला।
▪️1960 – मिस्र में नील नदी पर आसवान नामक बांध का निर्माण आरंभ हुआ।
▪️1964 – पनामा नहर पर अमरीकी ध्वज फहराए जाने के बाद पनामा में अमरीका के विरुद्ध विद्रोह में तीव्रता आ गयी जिसके दौरान अमरीकी सैनिकों ने बहुत से लोगों को हताहत और घायल कर दिया।
▪️1970 – सिंगापुर में संविधान अपनाया गया।
▪️1982 – पहला भारतीय वैज्ञानिक दल अंटार्कटिका पहुंचा।
▪️1991 – अमेरिकी और इराकी प्रतिनिधियों की ओमान पर इराकी कब्जे के सम्बंध में जेनेवा शांति बैठक में मुलाकात।
▪️2001 – बांग्लादेश में हिन्दुओं की सम्पत्ति लौटाने संबंधी विधेयक मंजूर।
▪️2005 – अराफात को ‘फिलिस्तीनी लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन’ के शीर्ष पद से हटाने के लिए चुनाव।
▪️2005 – पी.एल.ओ. के अध्यक्ष महमूद अब्बास फ़िलिस्तीन के राष्ट्रपति चुनाव में विजयी।
▪️2007 – जापान में पहला राज्य मंत्रालय गठित हुआ।
▪️2008 – हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ‘प्रेम कुमार धूमल’ ने अपने मंत्रिमण्डल में नौ मंत्रियों को शामिल किया।
▪️2008 – श्रीलंका की सेना ने लिट्टे के इलाके पर कब्ज़ा किया।
▪️2009 – लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी को सार्वजनिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए बेबी जान फाउंडेशन पुरस्कार के लिए चुना गया।
▪️2010 – सीबीआई ने हरियाणा सरकार द्वारा रुचिका मामलें में जांच किए जाने का अनुरोध स्वीकार कर लिया।
▪️2011 – ईरान एयर की फ्लाइट नं 277 दुर्घटनाग्रस्त, 77 लोगों की मौत।
▪️2012 – लियोनेल मेसी ने लगातार दूसरे वर्ष फीफा का बैलोन डी ओर (सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर) पुरस्कार जीता।
▪️2019 – हरियाणा: हड़प्पा की खुदाई में मिले महिला-पुरुष के कंकाल, दोनों को एकसाथ दफनाया गया था
▪️2019 – जलेबी और बर्फी को पीछे छोड़कर गुलाब जामुन बना पाकिस्तान की राष्ट्रीय मिठाई, ट्विवटर पर छिड़ी बहस।
▪️2019 – ICC का 105वां सदस्य बना अमेरिका ।
▪️2020 – अफगानिस्‍तान के पश्चिमी हेरात प्रांत में अमरीकी हवाई हमलों में तालिबान समर्थक गुट के कमांडर और कई लड़ाके मारे गए।

◽️9 जनवरी को जन्मे व्यक्ति 👉

▪️1768 – फ़्रांस के क्रान्तिकारी नेता लैज़ेर होश का जन्म हुआ।
▪️1889- वृंदावनलाल वर्मा, ऐतिहासिक उपन्यासकार एवं निबंधकार ।
▪️1921 – रामसुंदर दास – एक भारतीय राजनेता है और बिहार के मुख्यमंत्री रह चुके।
▪️1922 – हरगोबिन्द खुराना, भारतीय जैव रसायनज्ञ, शरीर विज्ञान के क्षेत्र में चिकित्सा के नोबेल पुरस्कार से सम्मानित ।
▪️1926 – अनूप कुमार हिन्दी फ़िल्मों के एक अभिनेता थे।
▪️1927 – सुन्दरलाल बहुगुणा – प्रसिद्ध पर्यावरणविद् और ‘चिपको आन्दोलन’ के प्रमुख नेता।
▪️1934 – महेन्द्र कपूर, हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध पार्श्व गायक ।
▪️1968 – वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज जिमी एडम्स का जन्म हुआ। इन्होंने 54 टेस्ट में 3012 और वनडे में 2204 रन बनाए।
▪️1974 – फ़रहान अख़्तर, भारतीय बॉलीवुड निर्देशक, अभिनेता, फ़िल्म निर्माता, गायक ।
▪️1983 – शरद मल्होत्रा, भारतीय टेलीविजन अभिनेता ।

◽️9 जनवरी को हुए निधन 👉

▪️1873 – 19वीं शताब्दी के सबसे साहसी यूरोपीय शासकों में गिने जाने वाले नेपोलियन बोनापार्ट तृतीय का निधन हुआ।
▪️1923 – सत्येंद्र नाथ टैगोर – भारत के प्रथम प्रशासनिक सेवा अधिकारी।
▪️1945 -सर छोटूराम – भारत के स्वाधीनता सेनानी तथा राजनेता थे।
▪️1996 – मेरी एन इवांस उर्फ मेरी इवांस वाडिया उर्फ निडर नाडिया भारतीय फिल्मजगत की एक अभिनेत्री और स्टंट नायिका थीं।
▪️2003 – क़मर जलालाबादी – भारतीय हिन्दी सिनेमा के प्रसिद्ध गीतकार व कवि।
▪️2016 – हिंदी साहित्य में रवींद्र कालिया की ख्याति उपन्यासकार, कहानीकार।

◽️9 जनवरी के महत्त्वपूर्ण अवसर एवं उत्सव 👉

🔅 भगवान श्री पार्श्वनाथ जयन्ती ( जैन , पौष कृष्‍ण एकादशी ) ।
🔅 भगवान श्री चन्द्रप्रभु जयन्ती ( जैन , पौष कृष्‍ण एकादशी )।
🔅 ऊँट महोत्सव प्रारम्भ (दो दिन , बीकानेर )।
🔅 सर छोटूराम स्मृति दिवस ।
🔅 श्री रामसुंदर दास जयन्ती।
🔅 श्री हरगोविन्द खुराना जयन्ती (नोबेल पुरस्कार से सम्मानित) ।
🔅 श्री महेन्द्र कपूर जयन्ती ।
🔅 राष्ट्रीय स्थैतिक बिजली दिवस ( NATIONAL STATIC ELECTRICITY DAY )।
🔅 प्रवासी (अनिवासी ,NRI) भारतीय दिवस

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *