20 जनवरी, 2021 बुधवार मुख्य समाचार

20 जनवरी, 2021 बुधवार
➖➖➖

❇️ मुख्य समाचार

■ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा – कई देशों को कोविड टीके की आपूर्ति आज से शुरू होगी
(इस समाचार का विस्तार आप इस बुलेटिन के अंत में पढ़ सकते हैं)

■ उच्‍चतम न्‍यायालय द्वारा नये कृषि कानूनों पर नियुक्‍त किसान समिति की पहली बैठक कल नई दिल्‍ली में हुई

■ संसद का बजट सत्र इस महीने की 29 तारीख से शुरू होगा, संसद की कैंटीन में सभी तरह की सब्सिडी खत्म की

■ सरकार ने व्‍हाट्सअप से हाल में अपनी निजता नीति में बदलाव को वापस लेने को कहा, एकतरफा बदलावों को सरकार ने अनुचित और अस्‍वीकार्य बताया

■ नेताजी सुभाष चन्‍द्र बोस की 125वीं जयंती वर्ष का सालभर चलने वाला उत्‍सव 23 जनवरी से शुरू होगा

🇮🇳 राष्ट्रीय

■ उपराष्‍ट्रपति ने पढे-लिखे नौजवानों से आग्रह किया है कि वे कृषि को व्‍यवसाय के रूप में अपनाएं

■ गृह मंत्री अमित शाह 23 और 24 तारीख को शिलांग में उत्‍तर-पूर्वी परिषद के 69वें पूर्ण अधिवेशन की अध्‍यक्षता करेंगे

■ पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने गैर-अनुपालन संस्थाओं पर लगभग 76 लाख रुपये का मुआवजा शुल्क लगाया

■ देशभर में कल सुबह तक चार लाख 54 हजार लाभार्थियों को कोविड-19 के टीके लगाए जा चुके थे

◼सभी तरह की लेटेस्ट विविध एवं शैक्षणिक खबरों के लिए “हरियाणा एजुकेशनल अपडेट” फेसबुक पेज ज्वाइन करें

■ 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए 23 प्रतिशत अंक की आवश्‍यकता वाली खबर पूर्णत: भ्रामक

🌎अंतरराष्ट्रीय

■ पड़ोस प्रथम नीति के अंतर्गत भारत अपने पड़ोसी देशों के लिए कोविड-19 वैक्सीन भेजेगा। कुछ दिन पहले ही भारत में कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया गया है, भारत उपहार स्‍वरूप बांग्लादेश को कोविड-19 की वैक्सीन प्रदान करेगा।

🏏 खेल जगत

*■ भारत ने ऑस्‍ट्रेलिया को टेस्‍ट श्रृंखला के चौथे और अंतिम मैच में ब्रिसबेन के गाबा मैदान पर तीन विकेट से हराकर इतिहास रच दिया और बार्डर-गावसकर ट्राफी अपने पास बरकरार रखी है। भारत ने 328 रन का लक्ष्‍य हासिल कर ये जीत हासिल की और श्रृंखला दो-एक से अपने नाम की।
🇭🇰 राज्य समाचार

■ निर्वाचन आयोग की पूर्ण पीठ पश्चिम बंगाल में आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज कोलकाता पहुंचेगी

■ मध्यप्रदेश में वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा निर्धारित बिजली क्षेत्र सुधार शुरू, सौजन्य- शिक्षा जगत, न्यूज ग्रुप- रेवाड़ी

■ जम्मू कश्मीर में कौशल विकास विभाग ने आईआईटी जम्मू के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए

■ हिमाचल प्रदेश में दो सौ 32 स्वास्थ्य कर्मचारियों को कल कोविड-19 का टीका लगाया गया

■ गुजरात में, लगभग 13 हजार स्वास्थ्य कर्मचारियों को कल कोविड-19 वैक्सीन दी गई।

☂️ मौसम

■ दिल्‍ली में सामान्‍यतः कोहरा छाया रहेगा। तापमान नौ और उन्नीस डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

समाचार विस्तार

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा – कई देशों को कोविड टीके की आपूर्ति आज से शुरू होगी

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने कहा है कि दुनिया के कई देशों को कोविड के टीकों की आपूर्ति आज से शुरू हो जाएगी और कुछ ही दिनों में कई अन्‍य देशों को भी ये टीके सप्‍लाई किए जाने लगेंगे। एक ट्वीट संदेश में श्री मोदी ने कहा है कि दुनिया के देशों की स्‍वास्‍थ्‍य से संबंधित आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए भारत को एक पुराने सहयोगी देश के नाते बडे सम्‍मान से देखा जाता है।
एक बयान में विदेश मंत्रालय ने बताया है कि सरकार को पडोसी देशों के साथ-साथ कई महत्‍वपूर्ण सहयोगी देशों से भारत में बने टीकों की आपूर्ति के कई अनुरोध मिले हैं। इनके जवाब में और टीकों के उत्‍पाद के बारे में भारत की वचनबद्धता के अनुसार तथा कोविड महामारी से निपटने में समूची मानवता की मदद करने की अपनी क्षमताओं को ध्‍यान में रखते हुए भूटान, मालदीव, बंगलादेश, नेपाल, म्‍यामा और सेशल्‍स के लिए टीकों की आपूर्ति आज से शुरू की जा रही है। मंत्रालय ने यह भी कहा है कि श्रीलंका, अफगानिस्‍तान और मॉरिशस के मामले में भारत आवश्‍यक विनियामक स्‍वीकृति मिलने का इंतजार कर रहा है।

विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत और अन्‍य देशों में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है और चरणबद्ध तरीके से स्‍वास्‍थ्‍यकर्मियों, कोविड से निपटने में लगे अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं और अधिक जोखिम वाले लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है। घरेलू आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखते हुए भारत आने वाले समय में कोविड टीकों को अपने सहयोगी देशों को चरणबद्ध तरीके से उपलब्‍ध कराएग

ा। विदेशों को टीकों की सप्‍लाई करते समय यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि घरेलू टीका निर्माताओं के पास देश की आवश्‍यकताओं को पूरा करने के लिए पर्याप्‍त मात्रा में स्‍टॉक उपलब्‍ध रहे। टीकों के वितरण से पहले दो दिन का प्रशिक्षण कार्यक्रम कल शुरू हुआ जिसमें भारत और विदेशों के टीकाकरण प्रबंधकों, कोल्‍ड चेन अधिकारियों, जनसंचार अधिकारियों और डाटा मैनेजरों को प्रशासनिक और संचालन संबंधी पहलुओं की जानकारी दी गई।
मंत्रालय ने कहा है कि भारत कोविड महामारी के दौर में पहले भी हाईड्रो-ऑक्‍सी-क्‍लोरोक्विन, रेमडेसिविर और पेरासिटामोल गोलियों के साथ-साथ नैदानिक किट, वेंटिलेटर, मास्‍क, ग्‍लव्‍ज और अन्‍य चिकित्‍सा सामग्री अनेक देशों को सप्‍लाई कर चुका है। भारत ने अपने पडोसी देशों की नैदानिक क्षमताओं को बढाने और सुदृढ करने के लिए कई देशों को प्रशिक्षण भी उपलब्‍ध कराया है। इन्‍हीं प्रयासों के तहत दुनियाभर के देशों को टीके उपलब्‍ध करा रहा है। लेकिन ऐसा करते समय घरेलू आवश्‍यकताओं का भी पूरा ध्‍यान रखा जा रहा है और अंतर्राष्‍ट्रीय मांग तथा बाध्‍यताओं का भी ख्‍याल रखा गया है।

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *