विधानसभा और विधान परिषद MCQs in Hindi (Assembly or Legislative Assembly)

विधान परिषद MCQs in Hindi

Q1. किस राज्य में विधान परिषद की सदस्य संख्या सर्वाधिक है ?
A.जम्मू-कश्मीर
B.उत्तर प्रदेश
C.कर्नाटक
D.महाराष्ट्र

Q2. किस राज्य में विधान परिषद की सदस्य संख्या सबसे कम है ?
A.जम्मू-कश्मीर
B.मध्य प्रदेश
C.महाराष्ट्र
D.कर्नाटक
Q3. जम्मू-कश्मीर में विधान परिषद में सदस्यों की संख्या है –
A.36
B.40
C.43
D.45
Q4. बिहार विधान परिषद में सदस्यों की संख्या कितनी है ?
A.75
B.78
C.96
D.99
Q5. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए

सूची-I (राज्य) A. जम्मू -कश्मीर B. बिहार C. कर्नाटक D. महाराष्ट्र E. उत्तर प्रदेश

सूची-II (विधान परिषद की सदस्य संख्या) 1. 36 2. 75 3. 75 4. 78 5. 99
A.A → 1, B → 2, C → 3, D → 4, E → 5
B.A → 2, B → 1, C → 3, D → 4, E → 5
C.A → 1, B → 2, C → 4, D → 3, E → 5
D.A → 5, B → 4, C → 2, D → 1, E → 3

Q6. भारत के तीन नवगठित राज्यों में से किसमें विधान परिषद अस्तित्व में है ?
A.छत्तीसगढ़
B.उत्तराखंड
C.झारखंड
D.उपर्युक्त में से किसी में नहीं
Q7. भारतीय संविधान के निम्नलिखित अनुच्छेदों में से किस एक के अंतर्गत विधान परिषद की स्थापना या समाप्ति की व्यवस्था की गई है ?
A.अनुच्छेद 168
B.अनुच्छेद 169
C.अनुच्छेद 170
D.अनुच्छेद 171
Q8. भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किसमें अब तक विधान परिषद नहीं है, यद्यपि संविधान (सप्तम संशोधन) अधिनियम, 1956 में उसके लिए उपबन्ध है ?
A.महाराष्ट्र
B.बिहार
C.कर्नाटक
D.म. प्र.
Q9. किसको समाप्त किया जा सकता है, पर भंग नहीं ?
A.राज्यसभा
B.नगरपालिका
C.ग्राम पंचायत
D.विधानपरिषद
Q10. विधान परिषद को समाप्त करने वाला आखिरी राज्य कौन है ?
A.आ. प्र.
B.तमिलनाडु
C.प. बंगाल
D.उड़ीसा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *