विधानसभा और विधान परिषद MCQs in Hindi (Assembly or Legislative Assembly)

विधानसभा  MCQs in Hindi

Q1. भारत में विधान सभा चुनाव किस आधार पर होते हैं ?
A.एकल हस्तांतरीय मत
B.सीमित मताधिकार
C.आनुपातिक प्रतिनिधित्व
D.वयस्क मताधिकार

Q2. यदि किसी राज्य विधान सभा के निर्वाचन में निर्वाचित घोषित होने वाला प्रत्याशी अपना क्षिप्त राशि खो देता है तो उसका अर्थ है कि –
A.मतदान बहुत कम हुआ
B.बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन था
C.निर्वाचित प्रत्याशी की अपने निकटतम प्रतिद्वंदी पर विजय बहुत कम मतों से बनी
D.निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों की संख्या बहुत अधिक थी
Q3. राज्यों में मनी बिल प्रस्तुत किया जा सकता है –
A.दोनों सदनों में से किसी सदन में
B.दोनों सदनों में परस्पर एक साथ
C.केवल विधान सभा में
D.केवल उच्च सदन में
Q4. किसी विधान सभा में कोई धन विधेयक निम्न में से किसकी अनुमति के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है ?
A.राज्यपाल
B.मुख्यमंत्री
C.वित्त मंत्री
D.स्पीकर
Q5. विधान सभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर निम्नलिखित में से किसने प्रतिबन्ध लगाया है ?
A.संविधान का 52वां संशोधन कानून
B.जनता के प्रतिनिधित्व का कानून
C.संविधान का 42वां संशोधन कानून
D.संविधान का 44वां संशोधन
Q6. राज्य विधान सभाओं में आंग्ल भारतीय सामुदाय के लिए प्रतिनिधित्व का प्रावधान भारत के संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा किया गया है ?
A.अनुच्छेद – 330
B.अनुच्छेद – 331
C.अनुच्छेद – 332
D.अनुच्छेद-333
Q7. बिना विधान सभा के सदस्य निर्वाचित हुए कोई मंत्री कितने समय तक पद पर बना रह सकता है ?
A.1 वर्ष
B.6 माह
C.3 वर्ष
D.5 वर्ष
Q8. राज्य विधान सभा तथा लोक सभा में महिलाओं के लिए आरक्षण बिल में कितने आरक्षण की बात कही गई है ?
A.30 प्रतिशत
B.36 प्रतिशत
C.25 प्रतिशत
D.33 प्रतिशत
Q9. अस्थायी विधान सभाध्यक्ष (प्रोटेम स्पीकर) की नियुक्ति कौन करता है ?
A.राज्यपाल
B.मुख्यमंत्री
C.निवर्तमान विधान सभाध्यक्ष
D.निर्वाचन आयोग
Q10. विधान सभा अध्यक्ष को उसके पद की शपथ कौन दिलाता है ?
A.राज्यपाल
B.उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश
C.निवर्तमान विधान सभाध्यक्ष
D.शपथ ग्रहण की आवश्यकता नहीं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *