Earrings जो दे आपको यूनिक और स्टाइलिश लुक

हूप्स इयररिंग्स

अगर आप जींस टॉप पहनते समय अपने लुक को एक बोल्ड टच देना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ हूप्स पहनना अच्छा विचार हो सकता है।इससे आपका लुक बहुत स्टाइलिश लगता है।

अगर आप जींस टॉप को किसी फंक्शन या खास अवसर पर पहन रही हैं और अपने लुक को एक डिफरेंट टच देना चाहती हैं तो ऐसे में उसके साथ स्टेटमेंट इयररिंग्स को पहनें।

स्टेटमेंट इयररिंग्स

ईयर कफ

इस तरह के ईयररिंग्स की सबसे अच्छी बात यह होती है कि अगर आपने पियर्सिंग नहीं कराई है, तो भी आप बड़ी आसानी से इयर कफ ईयररिंग्स को पहन सकते हैं।

ड्रैंगलर्स ईयररिंग्स

ड्रैंगलर्स भी आपको स्टाइलिश लुक देने के लिए काफी है। आपको बस टॉप से मिल-जुलते ड्रैंगलर्स चुनने हैं और आप परफेक्ट लुक रेडी है।

फेदर ईयररिंग्स

आजकल ऑर्टिफिशियल पंख वाले ईयररिंग्स भी ट्रेंड में है, इसलिए आपने अगर यह ईयररिंग्स ट्राई नहीं किए हैं, तो आपको एक बार ये ईयररिंग्स जरूर ट्राई करने चाहिए।

हार्ट शेप ईयररिंग्स

हार्ट शेप ईयररिंग्स भी काफी स्टाइलिश ऑप्शन है। आप स्टड, हार्ट शेप हूप स्टाइल पैटर्न वाले ईयररिंग्स ट्राई कर सकते हैं।

चेन ईयररिंग्स

चेन स्टाइल ईयररिंग्स भी जीन्स-टॉप के साथ एक अच्छा ऑप्शन है। इस तरह के ईयररिंग्स पार्टी में भी पहने जा सकते हैं।

मिनिमलिस्टिक इयरिंग्स

आपको मिनिमलिस्टिक इयररिंग्स बहुत ही खास लुक प्रदान करेंगे।

स्टेटमेंट इयररिंग्स

यदि पार्टी में जा रही हैं तो आपको इन्हें पेयर लिटिल ब्लैक ड्रेस एवं स्क्रैपी हील्स और क्लच के साथ करना चाहिए।