शादी मे जाते वक्त भूलकर भी ना करे एसी गलती

 लड़कियां भारी या हल्‍के लहंगे (Lehenga) तो कैरी कर लेती हैं लेकिन उसके साथ दुपट्टे (Dupatta) को कैसे कैरी किया जाए ये उन्‍हें समझ नही आता. ऐसे में पूरा लुक मेसी हो जाता है और दुपट्टे को सम्‍हालना भी मुश्किल लगता है

महिलाएं व लड़कियां सबसे अधिक समय अपने कपड़ों के चयन में लगाती हैं। ऐसा न करें। मेकअप और हेयरस्टाइल को भी समय दें क्योंकि जब तक आपका मेकअप और हेयरस्टाइल सही नहीं होगा तब तक आपका लुक पूरा नहीं होगा।

शादी के फंक्शन में और दिनों से अलग दिखना चाहती हैं तो पारंपरिक कपड़े पहनें। जैसे साड़ी, सूट या कोई भी एथनिक वियर।

दुल्हन और दूल्हे के लिए तोहफा लेकर जरूर जाना चाहिए।

किसी भी इंविटेशन में गिफ्ट के लिए कहा नहीं जाता, लेकिन बिना उपहार या शगुन के शादियों में शामिल नहीं हुआ जाता है।

किसी शादी में जाएं तो वहां डेकोरेशन, व्यंजनों या किसी अन्य चीज की आलोचना न करें।

ड्रेस को मौसम का ध्यान रखकर नहीं खरीदते हैं तो कपड़ा पहनने के बाद अहसज महसूस करेंगे।

बारात वाले दिन ना करें शेविंग व हेयर कट

क्योंकि शेविंग और हेयर कट के तुरंत बाद ही हमारा चेहरा उस शेप के अनुसार नहीं ढल पाता।

इसके अलावा कई लोग लंबे समय तक बियर्ड या लॉन्ग हेयर रखते हैं और शादी में जाने के लिए क्लीन शेव और शॉर्ट हेयर कट करा लेते हैं। इस कारण भी आपका लुक बिगड़ सकता है।