यदि किसी व्यक्ति के दाईं कनपटी पर तिल हो तो यह शीघ्र विवाह का सूचक होता है।
गालों पर तिल का होना आपकी आकर्षण क्षमता को मजबूत करता है.
पांव पर तिल हो तो विदेश यात्रा का योग रहता है।
नीचे के होंठ पर तिल हो तो वह व्यक्ति कंजूस होता है।
ऊपर के होंठ पर तिल हो तो धन पाता है तथा चारों तरफ इज्जत मिलती है।
गर्दन पर स्थित तिल व्यक्ति की लंबी आयु होने का संकेत देता है
नाक पर तिल हो तो वह महिला रूपवान होती है, पर घमंडी होती है।
हथेली के मध्य में तिल धन प्राप्त कराते हैं।
जिन लोगों की पीठ पर तिल होता है वह महत्वाकांक्षी और भौतिकवादी होते हैं।