'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की जल्द हो रही वापसी
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन की जल्द ही वापसी होने जा रही है।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दिशा वकानी की वापसी को लेकर बज बना हुआ है।
दयाबेन की शो में वापसी होगी लेकिन दिशा वकानी की जगह कोई और लेगा।
शो में दिशा वकानी को एक अदाकारा ने रिप्लेस कर दिया है।
90 के दशक के सिटकॉम 'हम पांच' में अपने प्रतिष्ठित किरदार स्वीटी माथुर के लिए लोकप्रिय अभिनेत्री राखी विजन को दयाबेन की भूमिका के लिए चुना गया है।
दिशा वकानी ने लंबे समय तक इस किरदार को निभाया।
मेकर्स ने राखी विजान से दयाबेन की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया।
वे इससे पहले 'देख भाई देख', 'बनेगी अपनी बात', 'नागिन 4' जैसे शो का हिस्सा रह चुकी हैं। उन्होंने 'गोलमाल रिटर्न्स' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है और वह 'बिग बॉस 2' का भी हिस्सा रही है।
दिशा दोबारा मां बन गई हैं अभी वो वापस नहीं आ सकती हैं