Vice President उपराष्ट्रपति of India MCQs in Hindi
Vice President उपराष्ट्रपति of India MCQs in Hindi
Q1. भारत के उपराष्ट्रपति पर अभियोग किसके द्वारा लगाया जा सकता हैं
A.राज्यसभा
B.लोकसभा
C.विधान पिरषद
D.विधानसभा
Q2. निम्न में से किस किस ने भारत के उपराष्ट्रपति का पद सम्भाला हैं
1. मोहम्मद हिदायतुल्ला
2. फखरुद्दीन अली अहमद
3. नीलम संजीव रेड्डी
4. शंकर दयाल शर्मा कूट:
A.1,2,3,4,
B.1,4
C.2,3
D.3,4
Q3. निम्नलिखित में से कौन – सा एक व्यय भारत की संचित निधि पर भारित नहीं है ?
A.भारत के राष्ट्रपति का वेतन एवं भत्ते
B.भारत के उपराष्ट्रपति का वेतन एवं भत्ते
C.भारत के उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन एवं भत्ते
D.लोकसभा अध्यक्ष का वेतन एवं भत्ते
Q4. भारत के उपराष्ट्रपति का चुनाव किया जाता है –
A.संसद के सदस्यों द्वारा
B.राज्य सभा के सदस्यों द्वारा
C.संसद के निर्वाचित सदस्यों द्वारा
D.संसद और राज्य विधना सभाओं के सदस्यों द्वारा
Q5. भारत का उपराष्ट्रपति किसका पदेन सभापति होता है ?
A.लोक सभा
B.विधान सभा
C.राज्य सभा
D.इनमें से कोई नहीं
Q6. भारत के उपराष्ट्रपति के पद पर लगातार दो बार कौन रहा था ?
A.डॉ. एस. राधाकृष्णन
B.श्री आर. वेंकटरमण
C.डॉ. शंकर दयाल शर्मा
D.श्री वी. वी. गिरि
Q7. उपराष्ट्रपति का निर्वाचन किसके द्वारा होता है ?
A.जनता
B.संसद
C.राष्ट्रपति
D.मंत्रिमंडल
Q8. अपनी पदावधि समाप्त होने से पूर्व उपराष्ट्रपति को उसके पद से हटाने का अधिकार किसे है ?
A.राज्य सभा
B.लोक सभा
C.संसद
D.उच्चतम न्यायालय
Q9. भारत के वह कौन से एकमात्र दुसरे उपराष्ट्रपति हैं जिन्होंने एस राधाकृष्णन के बाद दूसरी अनुक्रमिक अवधि में पद प्राप्त किया
A.के.आर. नारायणन
B.डॉ. शंकरदयाल शर्मा
C.एम.एच. अन्सारी
D.बी.एस. शेखावत
Q10. भारत के उपराष्ट्रपति बनने के पहले डॉ. एस. राधाकृष्णन द्वारा धारित पद क्या था
A.USA में राजदूत
B.UGC का अध्यक्ष
C.योजना आयोग का अध्यक्ष
D.सोवियत संघ में राजदूत
Vice President उपराष्ट्रपति of India MCQs in Hindi