प्रमुख पदाधिकारीगण/लोकसभा अध्यक्ष-प्रश्नोत्तरी(The Office of Speaker Lok Sabha)( Best50 )

प्रमुख पदाधिकारीगण/लोकसभा अध्यक्ष-प्रश्नोत्तरी(The Office of Speaker Lok Sabha)

Q1. निम्नलिखित लोकसभा अध्यक्षों में से किसका कार्यकाल सबसे लम्बा रहा है ?
A.नीलम संजीव रेड्डी
B.बलिराम भगत
C.पी. ए. संगमा
D.बलराम जाखड़

Q2. अपने पद पर रहते हुए दिवंगत होने वाले प्रथम लोकसभा अध्यक्ष थे –
A.जी. वी. मावलंकर
B.अनन्तशयनम आयंगर
C.जी. एम. सी. बालयोगी
D.हुकुम सिंह
Q3. यदि लोकसभा में मत विभाजन के दौरान पक्ष और विपक्ष में बराबर मत पड़ते हैं तो इस स्थिति में कैसे निर्णय किया जाता है ?
A.पुन: मतदान द्वारा
B.सिक्का उछालकर
C.राष्ट्रपति द्वारा अंतिम निर्णय होता है
D.लोकसभा अध्यक्ष इस स्थिति में निर्णायक मत देता है
Q4. लोकसभा का अध्यक्ष सदन में विधेयक या संकल्प पारित होने की प्रक्रिया के दौरान क्या मतदान करता है ?
A.केवल पक्ष में
B.केवल विपक्ष में
C.किसी प्रश्न पर पक्ष एवं विपक्ष में समान मतों की स्थिति में निर्णायक मत
D.उपरोक्त कोई नहीं
Q5. अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में सदन का कार्य सुचारू रूप से चलाने के लिए अध्यक्ष द्वारा कितने सभापतियों की एक नामावली तैयार की जाती है ?
A.3
B.5
C.6
D.7
Q6. भारत में लोकसभा अध्यक्ष पद की स्थिति निम्न में से किसके समान है ?
A.इंग्लैण्ड के हाउस ऑफ़ कॉमन्स के अध्यक्ष की तरह
B.इंग्लैंड के हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स के अध्यक्ष की तरह
C.रूस के ड्यूमा के अध्यक्ष की तरह
D.USA के सीनेट के अध्यक्ष की तरह
Q7. लोकसभा में विपक्ष के किसी दल के नेता के रूप में मान्यता किसके द्वारा दी जाती है ?
A.राष्ट्रपति
B.प्रधानमंत्री
C.उपराष्ट्रपति
D.लोकसभा अध्यक्ष
Q8. राष्ट्रमंडल अध्यक्षों के सम्मेलन का पदेन महासचिव होता है –
A.लोकसभा अध्यक्ष
B.लोकसभा उपाध्यक्ष
C.सभापति तालिका का वरिष्ठ सदस्य
D.लोकसभा महासचिव
Q9. लोकसभा अध्यक्ष अपना इस्तीफा भेज सकता है –
A.उपाध्यक्ष को
B.प्रधानमंत्री को
C.राष्ट्रपति को
D.संसदीय कार्यमंत्री को
Q10. निम्नलिखित में से कौन प्रथम जनजातीय लोकसभा अध्यक्ष थे ?
A.जी० वी० मावलंकर
B.जी० एम० सी० बालयोगी
C.मनोहर जोशी
D.पी० ए० संगमा

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *