Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय MCQs in Hindi ( Best )
Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय MCQs in Hindi
Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय MCQs in Hindi
Q1. भारतीय संविधान के किस भाग में संघीय न्यायपालिका का उल्लेख है ?
A.भाग-II
B.भाग-III
C.भाग-IV
D.भाग-V
Q2. संविधान के व्याख्याकार और संरक्षक कौन हैं ?
A.राष्ट्रपति
B.संसद
C.सर्वोच्च न्यायालय
D.भारत का महाधिवक्ता
Q3. भारतीय संविधान की व्याख्या करने का मुख्य अधिकारी कौन है ?
A.लोकसभाध्यक्ष
B.राष्ट्रपति
C.एटॉर्नी जनरल
D.सर्वोच्च न्यायालय
Q4. निम्नलिखित में से किसके अंतर्गत भारत में सर्वप्रथम सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई ?
A.रेगुलेटिंग अधिनियम – 1773
B.चार्टर अधिनियम – 1853
C.भारत सरकार अधिनियम – 1935
D.भारतीय संविधान – 1950
Q5. भारत के सर्वोच्च न्यायालय की स्थापना हुई थी –
A.1950 के संसद के एक अधिनियम द्वारा
B.भारतीय स्वाधीनता अधिनियम, 1947 के अधीन
C.भारत सरकार अधिनियम, 1935 के अधीन
D.भारतीय संविधान के द्वारा
Q6. मूल रूप से संविधान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश की व्यवस्था थी ?
A.6
B.7
C.9
D.12
Q7. वर्तमान में सर्वोच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कितने न्यायाधीश का प्रावधान किया गया है ?
A.20
B.22
C.25
D.30
Q8. उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों की संख्या में वृद्धि करने की शक्ति किसके पास है ?
A.प्रधानमंत्री
B.राष्ट्रपति
C.संसद
D.विधि मंत्रालय
Q9. सर्वोच्च न्यायालय के न्यायधीशों की निम्न में से कौन – सी अहर्ता होनी चाहिए ?
A.वह किसी एक या अधिक उच्च न्यायालयों में लगातार कम से कम 5 वर्ष तक न्यायाधीश के रूप में कार्य कर चूका हो
B.वह किसी एक या अधिक उच्च न्यायालयों में लगातार 10 वर्षों तक अधिवक्ता रहा हो
C.वह एक पारंगत विधिवेत्ता हो
D.उपर्युक्त में से कोई भी
Q10. सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश की नियुक्ति कौन करता है ?
A.लोकसभा का अध्यक्ष
B.राज्यसभा का सभापति
C.प्रधानमंत्री
D.राष्ट्रपति
High Court उच्च न्यायालय MCQs in Hindi
READ IN ENGLISH : GK Questions and Answers on Supreme Court of India
Supreme Court सर्वोच्च न्यायालय MCQs in Hindi