Sub Inspector Ki Taiyari Kaise Kare ? – SI बनने के लिए क्वालिफिकेशन, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न 2021! [ Best ]

Sub Inspector Ki Taiyari Kaise Kare ? – SI बनने के लिए क्वालिफिकेशन, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न 2021!

Sub Inspector Ki Taiyari kaise kare :- SI की पोस्ट भारत सरकार की एक बहुत ही महत्वपूर्ण व जिम्मेदारी वाली पोस्ट होती है। कई Student होंगे जो Sub Inspector बनाने के लिए कड़ी मेहनत करते है लेकिन सही Guidance नही मिलने के कारण SI की Exam को Clear नही कर पाते, अगर आप भी Sub Inspector बनाने के लिए Preparation कर रहे है तो हम आपको हमारी आज की पोस्ट में Sub Inspector Ki Taiyari kaise kare के बारे में पूरी जानकारी देंगे। Sub Inspector की Service में अच्छी Salary के साथ-साथ अच्छा सम्मान भी मिलता है अगर कड़ी मेहनत करने के बावजूद भी आपको SI की Job नही मिल पा रही है तो इसका मतलब ये नही की आप अपने Dream को छोड़ दे, बल्कि आप कहाँ पर फैल हो रहे इस बात का पता लगाना चाहिए। किसी भी परीक्षा को पास करने के लिए आपके अंदर वह जूनून होना चाहिए तभी आप उसमें सफलता हासिल कर पाएंगे।

Sub Inspector Ki Taiyari Kaise Kare

राजस्थान सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा (RPSC Rajasthan SI Exam Preparation Details) में लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा और साक्षात्कार के माध्यम से अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। ‌परीक्षा की प्रक्रिया ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन हो सकती है और इसमें ऑब्जेक्टिव प्रश्न शामिल होंगे। जल्दी राजस्थान पुलिस आयोग की वेबसाइट पर परीक्षा का सिलेबस जारी कर दिया जाएगा।

जानिए कैसे करें आवेदन

Rajasthan Police SI Exam Ki taiyari Kaise kre राजस्थान राज्य की सीनियर इंस्पेक्टर पद में भर्ती (Rajasthan SI Exam application form) के लिए आप http://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर पूरी नोटिफिकेशन पढ़ सकते हैं।
इसके बाद आपको अप्लाई ऑनलाइन के लिंक को क्लिक करना होगा और एसएसओ पोर्टल http://sso.rajasthan.gov.in पर जाकर सिटीजन ऐप्स में उपलब्ध recruitment-portal का चयन करके आवेदन कर सकते हैं। ‌

कैसा होगा परीक्षा पैटर्न

राजस्थान पुलिस सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा की तैयारी करने के लिए आपको और लिखित परीक्षा दोनों की तैयारी करनी पड़ेगी। ‌इसके साथ ही आपकी एक फिजिकल एबिलिटी टेस्ट भी ली जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएंगी और पहले चरण में 200 अंक के जनरल हिंदी के टेस्ट होंगे. वहीं दूसरे चरण में 200 अंक के जनरल नॉलेज और जनरल साइंस का पेपर होगा. परीक्षा के लिए प्रत्येक चरण में 2 घंटे का समय दिया जाएगा और अभ्यर्थियों के लिए 36% रिजल्ट लाने वाले पास माने जाएंगे। ‌

Important Links 
Rajasthan SI Official Notification Click Here
Rajasthan SI Syllabus  Click Here
Rajasthan Govt Jobs Click Here

Sub Inspector Ke Karya (Sub Inspector Work In Hindi)

एक Sub Inspector जिसे हिंदी में उप-निरीक्षक कहते है का कार्य कुछ पुलिस कर्मियों जैसे- Head Constable, पुलिस चोकियो आदि को कमांड देना होता है। SI सबसे Lowest Rank के अधिकारी होते है जो भारतीय पुलिस के Rules And Regulation के तहत Court में Charge Sheet दायर कर सकते है।

आमतौर पर यह पहले Investigation Officer होते है। Sub Inspector के अधीन कोई भी अधिकारी Charge Sheet दायर नही कर सकते लेकिन उनकी तरफ से मामलो की जाँच कर सकते है। चलिए अब हम आपको Sub Inspector बनाने के लिए क्या Qualification चाहिए इसके बारे में बताते है।

Sub Inspector Ki Taiyari Kaise Kare (MP Sub Inspector Kaise Bane In Hindi)

जो भी विद्यार्थी SI बनना चाहते है उन्हें सबसे पहले राज्य सरकार द्वारा आयोजित की जाने वाली Sub Inspector Ki Bharti के लिए आवेदन करना होगा तभी वे SI की एग्जाम में शामिल हो पाएंगे लेकिन इसमें आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास निचे बताई गयी Sub Inspector Ke Liye Yogyata होनी चाहिए।

SI Banne Ke Liye Qualification

पुलिस Sub Inspector की परीक्षा में भाग लेने के लिए Candidate के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्विद्यालय से स्नातक (Graduation) की Degree होना अनिवार्य है। अतः Candidate Graduation की Exam में पास होने के बाद ही Sub Inspector की Exam में भाग ले सकते है। अगर आपने किसी भी मान्यता प्राप्त संस्था से Graduation नही किया है तो आप SI की Exam ने भाग नही ले सकते है।

Sub Inspector Ke Liye Age

पुलिस Sub Inspector की परीक्षा में भाग लेने के लिए Candidate की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होना अनिवार्य है।

  • SC/ST Candidate Age Limit – पुलिस Sub Inspector के Exam में अनुसूचित जाती और अनुसूचित जनजाति की आयु वर्ग के Candidate के लिए Age में 5 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है।
  • OBC Candidate Age Limit – पुलिस Sub Inspector की Exam में OBC वर्ग के Candidate के लिए Age में 3 वर्ष की छूट निर्धारित की गयी है।

Sub Inspector Syllabus

Sub Inspector की Exam में भाग लेने से पहले SI Exam Pattern और Syllabus के बारे में जान लेना चाहिए क्योंकि की इसी Syllabus के Base पर Exam में Question पूछे जाते है और आपको इसी Syllabus के आधार पर Sub Inspector की तैयारी करनी होती है।
अगर आप Sub Inspector Exam के Technical और Non-technical Syllabus जानना चाहते है तो चलिए हम आपको इसके बारे में बताते है।

For Technical

इसमे में आपको 100 Marks के Objective Question को Solve करने के लिए 2 Hours का Time दिया जाता है और इसमे कोई भी Negative Marking नही की जाती है।

    • Physics – 33 Marks
    • Chemistry – 33 Marks
    • Maths – 34 Marks

For Non-technical

इसमे आपसे 200 Marks के Objective Type के Question पूछे जाते है जिन्हें Solve करने के लिए आपको 3 घंटे का समय दिया जाता है और इसके अलावा इसमे भी किसी तरह की Negative Marking नही की जाती है।

  • Hindi – 70 Marks
  • English – 30 Marks
  • General Knowledge – 100 Marks

Sub Inspector Selection Process

चलिए अब आपको सब इंस्पेक्टर के लिए सिलेक्शन प्रोसेस किस तरह से की जाती है इसके बारे में बताते है।

 

Sub Inspector Written Exam

सबसे पहले Candidate को SI की Exam देने के लिए बुलाया जाता है और जब Candidate Sub Inspector की Written परीक्षा में पास हो जाते है तब उनको अगली Process के लिए बुलाया है।

Document Verification

जब Candidate Sub Inspector की Written Exam को पास कर लेते है उसके बाद Candidate को अपने Document को Verify करने के लिए बुलाया जाता है।

Sub Inspector Efficiency Test

Document Verification करवाने के बाद Candidate को शारीरिक दक्षता टेस्ट (Physical Test) के लिए बुलाया जाता है जो अभयर्थी इस टेस्ट में पास हो जाते है उन्हें Sub Inspector Ki Training के लिए भेज दिया जाता है। शारीरिक दक्षता Test Male और Female Category के लिए हर State में अलग-अलग होता है:

For Male

  • Height – 167.5 सेंटीमीटर
  • Chest – 81-86 सेंटीमीटर

For Female

  • Height – 152.4 सेंटीमीटर
  • Chest – N/A

Sub Inspector Ki Salary Kitni Hoti

Sub Inspector Ki Salary हर राज्य के हिसाब से अलग-अलग होती है भारत में सब इंस्पेक्टर का औसत वेतन सभी भत्तों को मिलाकर लगभग 42,055 रूपये प्रति महीना के करीब होता है।

Conclusion:

तो दोस्तों Sub Inspector Kaise Bante Hain के बारे में आप सब अच्छे से समझ गए, ऊपर हमने आपको SI Banne Ke Liye Qualification, Sub Inspector Ke Liye Height, सिलेबस, एग्जाम पैटर्न आदि सभी जानकारियों के बारे में बता दिया है। अब आपको SI की तैयारी करने में प्रॉब्लम नहीं होगी, बस अब आपको मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करनी है फिर देखिये कोई भी आपको सब इंस्पेक्टर बनने से नहीं रोक सकता है। अगर आपको Sub Inspector Ke Bare Me Jankari पसंद आयी हो तो इसे Like और शेयर जरूर करे ताकि दूसरे विद्यार्थी जो भी SI की तैयारी कर रहे उनकी भी मदद हो सके, धन्यवाद!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *