Preamble of Indian Constitution MCQs in Hindi (संविधान की प्रस्तावना – प्रश्नोत्तरी)

Preamble of Indian Constitution MCQs in Hindi (संविधान की प्रस्तावना – प्रश्नोत्तरी)

Q1. भारत की सम्प्रभुता, एकता तथा अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने तथा उसकी रक्षा करने का प्रावधान किया गया है –
A.प्रस्तावना में
B.मूल अधिकार में
C.नीति निर्देशक सिद्धांत में
D.मूल कर्तव्य में

Q2. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में जिन आदर्शों एवं उद्देश्यों की रूपरेखा दी गई है, उनकी आगे व्याख्या की गई है –
A.मूल अधिकारों के अध्याय में
B.राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांतों एवं मूल कर्तव्यों में
C.मूल अधिकार, राज्य की नीति निर्देशक सिद्धांतों एवं मूल कर्तव्यों में
D.संविधान के पाठ में कहीं नहीं
Q3. संविधान सभा में प्रस्तुत उद्देश्य प्रस्ताव में अभिव्यक्ति विचार को भारतीय संविधान के किस भाग में पूर्णत: शामिल किया गया है ?
A.प्रस्तावना
B.मौलिक अधिकार
C.राज्य की नीति निर्देशक तत्त्व
D.मूल कर्तव्य
Q4. भारतीय संविधान की प्रस्तावना से क्या स्पष्ट नहीं होता है ?
A.संविधान का स्त्रोत
B.शासन के ध्येयों का विवरण
C.संविधान को लागू करने की तिथि
D.संविधान को अंगीकृत, अधिनियमित और आत्मार्पित करने की तिथि
Q5. निम्नलिखित में से किन उद्देश्यों को भारतीय संविधान उद्घोषित नहीं करता है ?
A.सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक न्याय
B.विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता
C.प्रतिष्ठा और अवसर की समता
D.अंतर्राष्ट्रीय शान्ति और सुरक्षा की अभिवृद्धि
Q6. भारतीय संविधान की प्रस्तावना में देश का कौन – सा नाम उल्लिखित है ?
A.भारत और भारतवर्ष
B.भारत और हिन्दुस्तान
C.भारत और इंडिया
D.हिंदुस्तान और भारतवर्ष
Q7. भारतीय संविधान किसके द्वारा स्वीकृत है ?
A.संविधान सभा द्वारा
B.भारत की संसद द्वारा
C.प्रथम निर्वाचित सरकार द्वारा
D.भारत की जनता द्वारा
Q8. भारत की सम्प्रभुता किसमें निहित है ?
A.भारतीय संसद में
B.राष्ट्रपति में
C.प्रधानमंत्री में
D.भारत की जनता में
Q9. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया –
A.26 नवम्बर, 1949 को
B.15 अगस्त, 1949 को
C.2 अक्टूबर, 1949 को
D.15 नवम्बर, 1949 को
Q10. भारत का संविधान पूर्ण रूप से तैयार हुआ –
A.26 जनवरी, 1950
B.26 नवम्बर, 1949
C.11 फरवरी, 1948
D.इनमें से कोई नहीं

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *