Political party राजनीतिक दल MCQs in hindi
Political party राजनीतिक दल MCQs in hindi
Political party राजनीतिक दल MCQs in hindi
Q1. भारत में दलीय व्यवस्था किस प्रकार की है ?
A.एकदलीय
B.द्विदलीय
C.बहुदलीय
D.उपर्युक्त में से कोई नहीं
A.योजना के
B.नौकरशाही के
C.राजनीतिक दल के
D.पंचायती राज के
Q3. भारत में दलीय व्यवस्था की प्रमुख विशेषता क्या है ?
A.अधिकाँश दल प्रधानत: धर्म, भाषा व जाति पर आधारित है
B.विभिन्न राजनीतिक दलों की नीतियों और कार्यक्रमों में काफी समानताएं हैं
C.विभिन्न क्षेत्रीय या राज्यस्तरीय राजनीतिक दलों की भरमार है
D.उपर्युक्त सभी
Q4. निम्नलिखित कथनों पर विचार विचार कीजिए –
कथन A : भारत में स्थायी दलीय व्यवस्था नहीं है | कथन
R : राजनितिक दलों की संख्या बहुत अधिक है |
निम्नलिखित कूट में से सही उत्तर चुनिए –
A.A और R दोनों सही है तथा A,R की सही व्याख्या है
B.A और R दोनों सही है तथा A,R की सही व्याख्या नहीं है
C.A सही है, किन्तु R गलत है
D.A गलत है, किन्तु R सही है
A.2
B.3
C.4
D.5
Q6. किसी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल अथवा प्रादेशिक दल के रूप में मान्यता कौन देता है ?
A.राष्ट्रपति
B.विधि मंत्री
C.निर्वाचन आयोग
D.इनमें से कोई नहीं
Q7. किसी राजनीतिक दल का राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता दी जाती है, जब –
A.वह सभी राज्यों में चुनाव लड़ती हो
B.वह राष्ट्रीय चुनाव में कुल मतदान का कम-से-कम 5% मत प्राप्त कर लेती है
C.उसे चार या अधिक राज्यों में राज्यस्तरीय राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दी गई हो
D.वह कम से कम 3 राज्यों में सत्ता प्राप्त कर ले
Q8. भारत में कोई भी राजनीतिक दल राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त कर सकता है, यदि वह राज्य स्तर का दल है, कम से कम –
A.3 राज्यों में
B.4 राज्यों में
C.5 राज्यों में
D.7 राज्यों में
Q9. किसी भी राजनीतिक दल को राष्ट्रीय दल के रूप में तभी मान्यता प्राप्त हो सकती है, जबकि आम चुनाव में उसे कम-से-कम चार राज्यों में कुल कितना प्रतिशत मत प्राप्त हो ?
A.4%’
B.5%’
C.10%’
D.15%’
Q10. भारत में एक राष्ट्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए किसी दल को कम से कम कितने मत प्राप्त करने चाहिए ?
A.10% वैध मत चार तथा अधिक राज्यों में
B.4% वैध मत चार अथवा अधिक राज्यों में
C.15% वैध मत दो राज्यों में
D.25% वैध मत एक राज्यों में