NCRT कक्षा 4 के प्रश्न और उत्तर रिमझिम अध्याय 4 पापा जब बच्चे थे
अध्याय 4 पापा जब बच्चे थे
अध्याय 4 पापा जब बच्चे थे प्रश्न और उत्तर
- तुम्हारी बात
(क) पापा ने जितने काम सोचे, उनमें से तुम्हें सबसे दिलचस्प काम कौन-सा लगता है? क्यों?
उत्तर- मुझे वायुयान चालक बनना सबसे दिलचस्प काम लगा है, क्योंकि वायुयान चालक बनकर मैं आसमान में उड़ने का मजा ले सकता हूँ|
(ख) क्या तुम्हें भी घर में बता या जाता है कि तुम्हें बड़े होकर क्या काम करना है ? कौन – कौन कहता है ? क्या कहता है ?
उत्तर – हाँ, मुझे घर में भी बताया जाता है कि मुझे बड़े होकर क्या काम करना है| मेरी मम्मी कहती कि मैं डॉक्टर बनूँ, जबकि पापा कहते हैं कि मैं इंजीनियर बनूँ |
(ग) अपनी मम्मी है पापा से बात करो कि वह जब बच्चे थे तब बड़े होकर क्या क्या करने की सोचते थे?
उत्तर- मेरे पापा जब बच्चे तब उन्हें खेलने में बहुत मजा आता था| इसलिए वह खिलाड़ी बनना चाहते थे| बाद में जब स्कूल में उन्होंने देखा कि सारे बच्चे टीचर का कहना मानते हैं तो उन्होंने टीचर बनने की सोची| फिर उन्हें लगा कि ड्राइवर बनने में तो बहुत मजा है, खूब घूमने को मिलेगा| फिर उन्होंने सोचा कि वह पुलिसवाला बनकर सब पर रोब गाँठेंगे|
(घ) अपने घर के किसी भी एक सदस्य से उसके काम के बारे में जानकारी हासिल करो |
प्रश्न-१ पता करो उसके काम को किस नाम से जाना जाता है ?
उत्तर – मेरी अंकल एक ऑफिस में काम करते हैं| क्लर्क के नाम से जाना जाता है|
प्रश्न-२ उस काम को अच्छी तरह करने के लिए कौन-कौन सी बातें मालूम होनी चाहिए ?
उत्तर- उस काम को अच्छी तरह करने के लिए हिंदी और अंग्रेजी पढ़ना-लिखना आना चाहिए| हिसाब-किताब करना आना चाहिए| कंप्यूटर चलाने की जानकारी होनी चाहिए|
प्रश्न-३ उन्हें अपने काम में किन बातों से परेशानी होती है ?
उत्तर- जब वह किसी एक काम को कर रहे होते हैं और बीच में कोई दूसरा काम लेकर पहुँच जाता है, तब उन्हें परेशानी होती है|
2.कहानी से आगे
शुरू-शुरू में पापा चौकीदार बनना चाहते थे|
(क) चौकीदार रात को भी काम करते हैं| इसके अलावा और कौन-कौन से कामों में रात को जागना पड़ता है?
उत्तर- अस्पताल में काम करने वाले डॉक्टर और नर्सों को रात को जगना पड़ता है| ड्राइवर, पुलिस वाले, फ़ौजी, कॉल सेंटर वाले भी रात को जागकर काम करते हैं|
(ख) क्या तुम किसी व्यक्ति को जानते हो जो एक से ज्यादा तरह के काम करता है ? उस व्यक्ति के बारे में बताओ |
उत्तर – मेरे पडोसी अंकल एक से ज्यादा तरह के काम करते हैं| वे सुबह-सुबह दूध बाँटते हैं| फिर एक फैक्टरी में ड्यूटी करने जाते हैं| शाम को गोलगप्पे की दुकान लगाते हैं|
3. सोच विचार
अफसर के जाने के बाद पापा बहुत सोचते रहे | बताओ, वह क्या-क्या सोच रहे होंगे ? सही(सत्य ) का निशान लगाओ |
* यह अफ सर आख़िर है कौन ?
* अब मैं रोज़ – रोज़ अपना इरादा नहीं बदल सकता |
* कुत्ता बनना बड़ा कठिन काम है |
* ये फौजी अफसर मुझ पर हँसा क्यों नहीं , बाकी सब तो हँसा हैं |
* इस अफसर को कुत्ता बनना नहीं आता | इसलिए मुझे बहका रहा है |
*.. ………………………………………….
*…………………………………………………
उत्तर – यह आखिर अफसर है?
* अब मैं रोज-रोज अपना इरादा नहीं बदल सकता|
* कुत्ता बनना बड़ा कठिन काम है|
* यह फौजी अफसर मुझ पर हँसा क्यों नहीं, बाकी सब तो हँसते हैं|
* इस अफसर को कुत्ता बनना नहीं आता| इसलिए मुझे बहका रहा है|
* मुझे तो पता नहीं कि इंसान किसे कहते हैं|
* मैं इंसान बनना चाहता हू
4.अगर …..
पापा ने कहा, “अपना ठेला मैं स्टेशन के पास ही खड़ा करूँगा|”
(क) अगर तुम पापा की जगह होतीं तो ठेला कहाँ लगातीं? ऐसा तुमने क्यों तय किया?
(ख) अगर तुम रेल से सफ़र करोगी तो तुम्हे प्लेटफॅार्म और रेलगाड़ी में कौन-कौन लोग नज़र आएँगे?
उत्तर-(क) अगर मैं पाप की जगह होती तो बाजार में ठेला लगाती| ऐसा मैंने इसलिए तय किया क्योंकि बाज़ार में अधिक बिक्री होगी|
उत्तर-(ख) प्लेटफॅार्म और रेलगाड़ी में मुझे मुसाफिर, कुली, टी.टी.ई., सिपाही, सामान बेचें वाले आदि नज़र आएँगे|
5. परिवार ….
ऊपर के वाक्य में उन्होंने और वह का इस्तेमाल पापा की जगह पर हुआ है | हम अक्सर एक ही शब्द को दोहराने की बजाय उसकी जगह किसी दूसरे शब्द का इस्तेमाल करते हैं मैं , तुम , इस ऐ से ही शब्द है |
(क) पार्ट में ऐसे शब्दों के पाँच उ दाह रण छाँटो |
उत्तर –(1) पापा जब बच्चे थे तो उनसे अक्सर पूछा जाता था|
(2) मगर उनका जवाब हर बार अलग-अलग होता था|
(3) उन्हें पक्का यकीन था कि वह बड़े होकर चौकीदार ही बनेंगे|
(4) यह सचमुच समस्या थी|
(5) उसे अगली यात्रा के लिए तैयार करना होता है|
(ख) इनकी मदद से वाक्य बनाओ |
उत्तर –(1) उनसे – राधा ने उनसे कोई बात नहीं की|
(2) उनका – अभिनव उनका बड़ा भाई है|
(3) उन्हें – उन्हें क्यों नहीं आए|
(4) यह – यह पूनम की किताब है
(5) उसे – उसे आइसक्रीम बहुत अच्छी लगती है|
7.कौन किसमे तेज है ……
* सभी बच्चे और बड़े किस न किसी काम में माहिर होते हैं | कोई साईकिल चलाने में होशियार होता तो कोई चित्र बनाने में तेज होता है | तुम्हारे दोस् तों और परिवार में कौन किस काम में माहिर है ? उनके नाम लिखो |
* जो बढ़िया कहानि गढ़ सकते हैं …….
* जो खूबसूरत कढ़ाई कर सकते हैं …….
* जो कलाबाजिया ँ खा सकते हैं …….
* जो दूसरों की बढ़िया नकल उतार सकते हैं …..
* जो हा थ से बढ़िया स्वेटर बुन सकते हैं ……
* जो सबके सामने किसी चीज के बारे में दो मिनट तक बता सकते हैं …
* जो कठिन पहेलिया सुलझा सकते हैं …….
* जो खुलकर जोर से ह ँ स सकते हैं …….
* जो तरह – तरह की आवाजे बना सकते हैं ……
* जो अंदाजे से ही चीजों का सही मा प या वजन बता सकते हैं …
* जो बढ़िया अभिनय कर सकते हैं ……..
* जो बेकार पड़ी चीजो से सुंदर चीजें बना सकते हैं .
उत्तर – बच्चे अपने दोस्त और परिवार के उन लोगों के नाम लिखे जो यह काम करने में माहिर हैं|
तुम किन-किन चीजों में माहिर जो, यह भी बताओ |
उत्तर – में ड्राइंग, गीत गाना, क्रिकेट खेलना, पढ़ना-लिखना, तबला बजाना आदि में माहिर हूँ|
8.कैसे थे पापा ….
नीचे लिखी पंक्तियाँ पढो| इन पक्तियों के आधार पर बातों की तुम पापा के बारे में क्या सोचती हो?
(क) पापा के पास जवाब हमेशा तैयार होता था|
ऐसा लगता है की पापा बहुत चतुर थे|
(ख) पापा का जवाब हमेशा अलग-अलग होता था|
ऐसा लगता है कि …………..
(ग) मैं छोटे बच्चों को मुफ्त में आइसक्रीम दिया करूँगा|
ऐसा लगता है कि ………….
(घ) रात में करने के लिए होता ही क्या है? रात में मैं चौकीदारी करूँगा|
ऐसा लगता है कि ……….
उत्तर-(क) पापा बहुत चतुर थे|
(ख) पापा चंचल मन वाले थे और वे भ्रम में पद हुए थे|
(ग) पापा बच्चों से बहुत प्यार करते थे|
(घ) पापा हमेशा काम करते रहना चाहते थे|