Indian parliament भारतीय संसद MCQs in Hindi ( Best )

Indian parliament भारतीय संसद MCQs in Hindi

Q1. संविधान संशोधन प्रस्ताव के संबंध में दोनों सदनों में मतभेद होने की स्थिति में –
A.लोकसभा की इच्छानुसार पारित होता है
B.राज्यसभा की इच्छानुसार पारित होता है
C.संयुक्त अधिवेशन में फैसला होगा
D.प्रस्ताव गिर जाएगा

Q2. संसद की कार्यवाही सूची में प्रथम विषय होता है –
A.शून्य काल
B.प्रश्न काल
C.ध्यानाकर्षण प्रस्ताव
D.स्थगन प्रस्ताव
Q3. कौन – सी प्रथा संसदीय प्रणाली को भारत की देन हैं ?
A.शून्य काल
B.कटौती प्रस्ताव
C.स्थगन प्रस्ताव
D.मंत्रालयों की मागों का गिलेटिन किया जाना
Q4. संसद के किसी सदस्य की सदस्यता तब समाप्त समझी जाती है यदि वह बिना सदन को सूचित किये अनुपस्थित रहता है –
A.60 दिन
B.90 दिन
C.120 दिन
D.150 दिन
Q5. एक वर्ष में कम-से-कम कितनी बार संसद की बैठक होना आवश्यक है ?
A.एक बार
B.दो बार
C.तीन बार
D.चार बार
Q6. भारतीय संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक किस सम्बन्ध में होती है ?
A.संविधान संशोधन विधेयक
B.वित्त विधेयक
C.साधारण विधेयक
D.भारत के उपराष्ट्रपति का निर्वाचन
Q7. भारत के संविधान में में से क्या कथित हैं

1. राष्ट्रपति संसद के किसी भी सदन का सदस्य नहीं होगा

2. संसद राष्ट्रपति और दो सदनों से मिलकर बनेगी निम्न कूट में से सही उत्तर चुनिए
A.कोई नहीं
B.1 और 2
C.केवल 1
D.केवल 2

Q8. निम्न विधेयकों में से किसका एक भारतीय संसद के दोनों सदनों द्वारा अलग-अलग विशेष बहुमत से पारित होना आवश्यक है ?
A.साधारण विधेयक
B.धन विधेयक
C.वित्त विधेयक
D.संविधान संशोधन विधेयक
Q9. संसदों के वेतन का निर्णय कौन करता है ?
A.संसद
B.केन्द्रीय मंत्रिपरिषद
C.राष्ट्रपति
D.लोकसभाध्यक्ष
Q10. संसद के कुल सदस्यों का कितना भाग वैधानिक चैम्बर की मीटिंग बुलाने के लिए आवश्यक गणपूर्ति (कोरम) है ?
A.1/10 भाग
B.1/6 भाग
C.1/4 भाग
D.1/3 भाग

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *