उच्च न्यायालय High Court MCQs in Hindi

उच्च न्यायालय High Court MCQs in Hindi

Q1. उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के सेवानिवृत्ति की अधिकतम उम्र सीमा क्या है ?
A.65 वर्ष
B.62 वर्ष
C.61 वर्ष
D.58 वर्ष

Q2. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश तथा अन्य न्यायाधीश को प्रतिमाह क्रमश: कितना वेतन मिलता है ?
A.12,500 रु.; 10,000 रु.
B.12,500 रु.; 11,000 रु.
C.33,000 रु.; 30,000 रु.
D.₹250000, ₹225000
Q3. किसी राज्य के उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के वेतन तथा भत्ते निम्नलिखित में से कौन – सी निधि पर भारित होते हैं ?
A.भारत की आकस्मिक निधि
B.भारत की संचित निधि
C.भारत की लोक-लेखा निधि
D.संबंधित राज्य की संचित निधि
Q4. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायमूर्ति और अन्य न्यायाधीश कितनी आयु तक पद पर बने रहते हैं ?
A.64 वर्ष
B.65 वर्ष
C.60 वर्ष
D.62 वर्ष
Q5. उच्च न्यायालय के किसी न्यायाधीश की आयु के बारे में उत्पन्न किसी प्रश्न का विनिश्चय कौन करता है ?
A.उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
B.संबंधित राज्य का राज्यपाल
C.सर्वोच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश
D.सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श से राष्ट्रपति
Q6. उच्च न्यायालय के न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन है ?
A.अन्ना चण्डी
B.कार्नेलिया सोराबजी
C.दुर्बा बनर्जी
D.लीला सेठ
Q7. उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद पर नियुक्त होने वाली प्रथम महिला कौन हैं ?
A.अन्ना चण्डी
B.लीला सेठ
C.फातिमा बीबी
D.कार्नेलिया सोराबजी
Q8. उच्च न्यायालय में मुख्य न्यायाधीश के अतिरिक्त कुल कितने न्यायाधीशों का प्रावधान संविधान में है ?
A.36
B.48
C.64
D.कोई सीमा नहीं
Q9. मौलिक अधिकारों को लागू करने अथवा अतिक्रमण करने के मामलों में उच्च न्यायालय निम्नलिखित में से किस प्रकार का आदेश जारी कर सकता है ?
A.अधिकार पृच्छा
B.परमादेश व प्रतिषेध
C.बंदी प्रत्यक्षीकरण व उत्प्रेषण लेख
D.उपर्युक्त सभी
Q10. बंदी प्रत्यक्षीकरण (Habeas Corpus) याचिका के अतिरिक्त निम्नलिखित में से किस याचिका को उच्च न्यायालय जारी कर सकता है ?
A.उत्प्रेषण (Certiorari)
B.परमादेश (Mandamus)
C.अधिकार पृच्छा
D.उपर्युक्त सभी

उच्च न्यायालय High Court MCQs in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *