( Best 800+ ) Geography Question and Answer in Hindi

Geography Question and Answer in Hindi

  1. नेशनल वुड फॉसिल पार्क स्थित है ?

(A) बाड़मेर

(B) जैसलमेर

(C) जयपुर

(D) चुर

 

  1. घना पक्षी अभयारण्य निम्न में से किस राज्य में स्थित है ?

(A) राजस्थान

(B) मणिपुर

(C) असम

(D) केरल

 

  1. दाचिगाम वन्य जीव अभयारण्य निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है ?

(A) पश्चिम बंगाल

(B) जम्मू कश्मीर

(C) छत्तीसगढ़

(D) मध्य प्रदेश

 

  1. पश्चिमी घाट पर पायी जाने वाली वनस्पति का प्रकार है ?

(A) सदाहरित

(B) पर्णपाती

(C) सवाना

(D) अल्पाइन

 

  1. वृक्षाच्छादित क्षेत्र सर्वाधिक है ?

(A) उत्तरी मैदान क्षेत्र में

(B) पश्चिमी तट में

(C) पूर्वी तट में

(D) पूर्वी डेक्कन में

 

  1. शान्त-घाटी अवस्थित है ?

(A) केरल

(B) तमिलनाडु

(C) उत्तराखंड

(D) कर्नाटक

 

  1. फूलों की घाटी स्थित है ?

(A) जम्मू कश्मीर

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) उत्तराखंड

(D) केरल

 

 

  1. प्रतिशत अधिकतम वन क्षेत्र है ?

(A) अरुणाचल प्रदेश में

(B) नगालैंड में

(C) मिजोरम में

(D) हिमाचल प्रदेश में

 

  1. वनों की सुरक्षा के लिए स्वतन्त्रता प्राप्ति के पश्चात् सर्वप्रथम किस वर्ष सरकार द्वारा वन नीति की घोषणा की गई ?

(A) 1950 ई.

(B) 1952 ई.

(C) 1956 ई.

(D) 1982 ई.

 

  1. निम्नलिखित में से किस राज्य के कुल भौगोलिक क्षेत्रफल के सबसे कम भाग पर वनों का विस्तार पाया जाता है ?

(A) गुजारत

(B) हरियाणा

(C) पंजाब

(D) राजस्थान

  

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *