( Best 800+ ) Geography Question and Answer in Hindi
Geography Question and Answer in Hindi
- मानस किस नदी की उपनदी है ?
(A) गोदावरी
(B) ब्रह्मपुत्र
(C) कृष्णा
(D) महानदी
- निम्न नदियों में से किसका सर्वाधिक बड़ा जल-ग्रहण क्षेत्र है ?
(A) नर्मदा
(B) कृष्णा
(C) गोदावरी
(D) महानदी
- निम्न में से कौन-सी नदी यमुना नदी में नहीं मिलती है ?
(A) केन
(B) चम्बल
(C) सोन
(D) बेतवा
- हाल ही में केन्द्र सरकार ने जिस राष्ट्रीय नदी का दर्जा देने की घोषणा की है, वह कौन-सी है ?
(A) गोदावरी
(B) गंगा
(C) नर्मदा
(D) कृष्ण
- निम्नलिखित में से कौन-सी नदी कृष्णा नदी की सहायक नहीं है ?
(A) तुंगभद्रा
(B) अमरावती
(C) घाटप्रभा
(D) मालप्रभा
- सूरत किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) नर्मदा
(B) क्षिप्रा
(C) तापी
(D) तवा
- जमशेदपुर किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) दामोदर
(B) अजय
(C) मयूराक्षी
(D) स्वर्णरेखा
- नासिक किस नदी के तट पर स्थित है ?
(A) गोदावरी
(B) महानदी
(C) कावेरी
(D) नर्मदा
- निम्नलिखित में से वह नदी कौन-सी है जो एक विभ्रंश-घाटी से होकर बहती है ?
(A) कृष्णा
(B) महानदी
(C) गोदावरी
(D) नर्मदा
- निम्न नदियों में से सबसे अधिक पथ परिवर्तन किया है ?
(A) कोसी नदी
(B) सोन नदी
(C) गंडक नदी
(D) गंगा नदी