( Best 800+ ) Geography Question and Answer in Hindi
Geography Question and Answer in Hindi
- भारत सर्वश्रेष्ठ उत्पादक एवं उपभोक्ता है ?
(A) चावल का
(B) दाल का
(C) तिलहन का
(D) चाय का
- नकदी फसल में सम्मिलित नहीं है ?
(A) गन्ना
(B) गेहूँ
(C) जूट
(D) कपास
- मत्स्यन किस प्रकार की आर्थिक क्रिया है ?
(A) प्राथमिक
(B) चतुर्थक
(C) तृतीयक
(D) द्वितीयक
- व्यापारिक रूप से मत्स्य पालन का व्यवसाय क्या कहलाता है ?
(A) विटिकल्चर
(B) एपीकल्चर
(C) पिसीकल्चर
(D) सेरीकल्चर
- नीली क्रांति निम्न में से किससे सम्बन्धित है ?
(A) अन्तरिक्ष अनुसन्धान
(B) नील की खेती
(C) मत्स्य पालन
(D) इनमें से कोई नहीं
- प्लैंकटन है ?
(A) वन
(B) कृत्रिम उपग्रह
(C) धूमकेतु
(D) समुद्री मछलियों का भोजन
- हेरिंग पॉण्ड के नाम से जाना जाता है ?
(A) आर्कटिक महासागर
(B) हिन्द महासागर
(C) अटलांटिक महासागर
(D) प्रशान्त महासागर
- निम्नलिखित में कौन धात्विक खनिज है ?
(A) हीरा
(B) सोना
(C) जिप्सम
(D) कोयला
- निम्नलिखित में से कौन आण्विक खनिज है ?
(A) यूरेनियम
(B) थोरियम
(C) मॉलिब्डेनम
(D) प्लैटिनम
- आस्ट्रेलिया का महत्वपूर्ण लौह-अयस्क उत्खनन केन्द्र है ?
(A) किरुना
(B) कलगुर्ली
(C) गैलीवेयर
(D) पिलबारा