( Best 800+ ) Geography Question and Answer in Hindi

Geography Question and Answer in Hindi

  1. निम्नलिखित में किस महासागर की प्रमुख विशेषता प्रवाल भित्ति है ?

(A) प्रशान्त महासागर

(B) आर्कटिक महासागर

(C) हिन्द महासागर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. किस सागर का तट नहीं है ?

(A) श्वेत सागर

(B) तस्मान सागर

(C) सारगैसो सागर

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. विश्व में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा सागर है ?

(A) काला चीन सागर

(B) जापान सागर

(C) भूमध्य सागर

(D) दक्षिणी चीन सागर

 

  1. कौन-सी जल संयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है ?

(A) जिब्राल्टर

(B) डोवर

(C) बेरिंग

(D) बास पोरस

 

  1. विश्व की सबसे चौड़ी जलसंधि निम्नलिखित में से कौन-सी है ?

(A) डेविस जलसंधि

(B) जिब्राल्टर जलसंधि

(C) बेरिंग जलसंधि

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. विश्व की सबसे तेज बहने वाली महासागरीय जलधारा है ?

(A) क्यूराइल जलधारा

(B) लेब्रोडोर जलधारा

(C) गल्फस्ट्रीम जलधारा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. निम्नलिखित में किस जलधारा को ‘क्रिसमस के बच्चे की धारा’ कहते हैं ?

(A) कैलीफोर्निया जलधारा

(B) गल्फस्ट्रीम जलधारा

(C) अलनिनो जलधारा

(D) पेरू जलधारा

 

  1. गहरा नील रंग होने के कारण किस जलधारा को जपानी लोग ‘जापान की काली धारा कहते हैं ?

(A) सुशीमा जलधारा

(B) क्यूराइल जलधारा

(C) क्यूरोशियो जलधारा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. निम्नलिखित में कौन शीत समुद्री धारा है ?

(A) हम्बोल्ट धारा

(B) क्यूरोशियो धारा

(C) ब्राजील धारा

(D) इनमें से कोई नहीं

 

  1. सागरीय जल में सर्वाधिक मात्रा में पाया जाने वाला लवण है ?

(A) सोडियम क्लोराइड

(B) मैग्नेशियम सल्फेट

(C) कैल्सियम सल्फेट

(D) कैल्सियम क्लोराइड

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *