Constituent Assembly MCQs in Hindi ( संविधान सभा-प्रश्नोत्तरी )

Constituent Assembly MCQs in Hindi (संविधान सभा-प्रश्नोत्तरी)

1. संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नहीं लिया था ?
A.जूनागढ़
B.कश्मीर
C.हैदराबाद
D.मैसूर

2. बी. आर. अंबेडकर का संविधान सभा में निर्वाचन हुआ था –
A.पश्चिम बंगाल से
B.मुम्बई प्रेसिडेंसी से
C.तत्कालीन मध्य भारत से
D.पंजाब से
3. मुस्लिम लीग ने किस कारण संविधान सभा का बहिष्कार किया ?
A.मुस्लिम लीग संविधान सभा का अध्यक्ष किसी मुस्लिम को बनाना चाहता था
B.मुस्लिम लीग को संविधान सभा में उचित प्रतिनिधित्व नहीं मिला था
C.मुस्लिम लीग मुस्लिमों के लिए एक अलग संविधान सभा चाहता था
D.उपर्युक्त सभी
4. संविधान सभा का चुनाव निम्न में से किस आधार पर हुआ ?
A.समान अधिकार
B.सर्व मताधिकार
C.सीमित मताधिकार
D.वर्गीय मताधिकार
5. संविधान सभा के सदस्य प्रतिनिधि थे –
A.जनता द्वारा प्रत्यक्ष निर्वाचित
B.जनता द्वारा अप्रत्यक्ष निर्वाचित
C.गवर्नर जनरल द्वारा मनोनीत
D.कांग्रेस और मुस्लिम लीग द्वारा नामांकित
6. भारतीय संविधान निर्मात्री सभा –
A.प्रान्तों की जनता द्वारा चुनी गई
B.प्रांतीय विधान सभाओं द्वारा परोक्ष रूप से आनुपातिक प्रतिनिधित्व प्रणाली द्वारा चुनी गई थी
C.गवर्नर जनरल द्वारा इसका गठन किया गया था
D.वयस्क मताधिकार के आधार पर भारतीय नागरिकों द्वारा चुनी गई थी
7. भारतीय संविधान को किसने बनाया?
A.संविधान सभा ने
B.ब्रिटिश संसद ने
C.भारतीय संसद ने
D.गवर्नर जनरल ने
8. संविधान सभा के लिए चुनाव कब सम्पन्न हुए ?
A.1945 में
B.1946 में
C.1947 में
D.1948 में
9. भारतीय संविधान सभा की स्थापना कब हुई ?
A.10 जून, 1946
B.9 दिसम्बर, 1946
C.26 नवम्बर, 1949
D.26 दिसम्बर, 1949
10. संविधान सभा का प्रथम अधिवेशन कहाँ हुआ था ?
A.मुम्बई में
B.कोलकाता में
C.लाहौर में
D.दिल्ली में

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *