Chief Officer / Attorney General of India MCQs Quiz in hindi( Best ) ( भारत के महान्यायवादी )

Chief Officer / Attorney General of India MCQs Quiz in hindi

Q1.भारत का महान्यायवादी कब तक पद धारण करता है ?
A.दो वर्ष तक
B.पांच वर्ष तक
C.राष्ट्रपति के प्रसादपर्यन्त
D.प्रधानमंत्री के प्रसादपर्यन्त

Q2. भारत के महान्यायवादी के संबंध में निम्नलिखित में से कौन – सा कथन सही नहीं है ?
A.वह भारत सरकार का प्रथम विधि अधिकारी होता है
B.उसे भारत के समस्त न्यायालयों में सरकार का पक्ष प्रस्तुत करने का अधिकार होता है
C.वह संसद में अथवा संसद के किसी भी बैठक में भाग ले सकता है
D.उसे संसद की कार्यवाही में भाग लेते समय मतदान का अधिकार प्राप्त है
Q3. भारत के महान्यायवादी के विषय में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए –

i. वह भारत के राष्ट्रपति द्वारा नियुक्त किया जाता है |

ii. उसमें वाही योग्यताएं होनी चाहिए जो सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश की होती है |

iii. उसे संसद के किसी भी एक सदन का सदस्य होना चाहिए . संसद द्वारा महाभियोग लगाकर उसे हटाया जा सकता है |

इनमें से कौन-कौन से कथन सही है ?
A.i और ii
B.i और iii
C.ii , iii और iv
D.iii और iv

Q4. महान्यायवादी को प्रतिमाह कितना रूपया वेतन मिलता है ?
A.26000
B.30000
C.36000
D.90000
Q5. संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत राष्ट्रपति द्वारा भारत के महान्यायवादी की नियुक्ति की जाती है ?
A.अनुच्छेद 52
B.अनुच्छेद 63
C.अनुच्छेद 76
D.अनुच्छेद 148
Q6. एक गैर सदस्य के रूप में संसद के किसी एक सदन की कार्यवाही में भाग ले सकता है –
A.उपराष्ट्रपति
B.मुख्य न्यायाधीश
C.महान्यायवादी
D.मुख्य निर्वाचन आयुक्त
Q7. निम्नलिखित में से किस पदाधिकारी को संसद के सदस्य नहीं होने पर भी उसे सम्बोधित करने का अधिकार है ?
A.भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त
B.भारत के मुख्य न्यायमूर्ति
C.एटॉर्नी जनरल ऑफ़ इंडिया
D.सॉलिसिटर जनरल ऑफ़ इंडिया
Q8. निम्नलिखित में से कौन राष्ट्रपति के प्रसाद पर्यन्त अपना पद धारण करता है ?
A.भारत का नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक
B.मुख्य निर्वाचन आयुक्त
C.लोकसभा अध्यक्ष
D.भारत का महान्यायवादी
Q9. भारत सरकार का प्रमुख विधि अधिकारी कौन है ?
A.भारत के मुख्य न्यायाधीश
B.उच्चतम न्यायालय के पंजीयक
C.भारत के विधि मंत्री
D.भारत के महान्यायवादी
Q10. सदस्य न होते हुए निम्नलिखित में से कौन संसद के किसी भी सदन की कार्यवाही में हिस्सा ले सकता है, मत देने के अधिकारक के बिना ?
A.भारत का मुख्य न्यायमूर्ति
B.भारत का राष्ट्रपति
C.नियंत्रक और महालेखा परीक्षक
D.महान्यायवादी

Chief Officer / Attorney General of India MCQs Quiz in hinational human right

National Human Rights Commisson 

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *