Center-state relationship MCQs in Hindi (केंद्र-राज्य संबंध)
Center-state relationship MCQs in Hindi (केंद्र-राज्य संबंध)
Q1. संघ सूची, राज्य सूची तथा समवर्ती सूची का विस्तृत उल्लेख संविधान की किस अनुसूची में किया गया है ?
A.छठी
B.सातवीं
C.आठवीं
D.नंवी
Q2. भारतीय संविधान में तीनों सूचियों से सम्बन्धित व्यवस्था निम्नलिखित में से कहाँ से ली गई है ?
A.USA के संविधान से
B.ऑस्ट्रेलिया के संविधान से
C.कनाडा के संविधान से
D.भारत सरकार अधिनियम 1935 से
Q3. सरकारिया आयोग की सिफारिशों का संबंध है –
A.राजस्व वितरण से
B.भारत के राष्ट्रपति की शक्तियों एवं कार्यों से
C.संसद की सदस्यता से
D.केंद्र और राज्यों के बीच संबंधों से
Q4. केंद्र राज्य संबंध पर 1971 में राजमन्नार समिति किस राज्य के द्वारा गठित की गई थी ?
A.आन्ध्र प्रदेश
B.केरल
C.तमिलनाडु
D.कर्नाटक
Q5. सरकारिया आयोग संबंधित है –
A.उच्च शिक्षा से
B.नदी जल विवादों से
C.शेयर घोटालों से
D.केंद्र-राज्य संबंधों से
Q6. भारतीय संविधान में राज्य की शक्तियाँ एवं कार्य किस प्रकार से विभाजित किये गये हैं ?
A.दो सूचियों में
B.तीन सूचियों में
C.चार सूचियों में
D.पांच सूचियों में
Q7. केंद्र तथा राज्य के मध्य शक्तियों के वितरण के लिए भारत का संविधान तीन सूचियों को प्रस्तुत करता है | निम्न में से कौन से दो अनुच्छेद शक्तियों के वितरण को विनियमित करते हैं ?
A.अनुच्छेद 4 तथा 5
B.अनुच्छेद 56 तथा 57
C.अनुच्छेद 141 तथा 142
D.अनुच्छेद 245 तथा 246
Q8. संघ और राज्यों के विधायी सम्बन्धों का संचालन किन सूचियों के आधार पर किया जाता है ?
A.संघ सूची
B.राज्य सूची
C.समवर्ती सूची
D.इनमें से सभी
Q9. भारतीय संविधान में अवशिष्ट अधिकार है –
A.राज्यों के पास
B.केंद्र के पास
C.केंद्र व राज्य दोनों के पास
D.किसी के पास नहीं
Q10. भारतीय संविधान के अनुसार अवशिष्ट शक्तियाँ किसको सौंपी गई है ?
A.राष्ट्रपति
B.संघीय संसद
C.राज्य विधानमंडल
D.राज्यपाल
राजभाषा Rajbhasa MCQs in Hindi
Center-state relationship MCQs in Hindi (केंद्र-राज्य संबंध)