5th March 2021 Current Affairs in Hindi
5th March 2021 Current Affairs in Hindi
5th March 2021 Current Affairs in Hindi
Q.1. ‘विश्व वन्यजी दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans. 3 मार्च
Q.2. किस राज्य सरकार ने SC और ST छात्रों के लिए छात्रावासों का उद्घाटन किया है ?
Ans. ओडिशा
Q.3. AIBA की समिति का अध्यक्ष किसे चुना गया है ?
Ans. मैरी कॉम
Q.4. आयी रिपोर्ट के अनुसार कितने देशों में महिलाओं के लिए पूर्ण सामान अधिकार हैं ?
Ans. 10
Q.5. किस राज्य सरकार ने सांस्कृतिक परिसर कला कुंज के निर्माण के लिए 50 करोड़ रुपये को मंजूरी दी है ?
ns. दिल्ली
Q.6. हाल ही में फरवरी माह में GST कलेक्शन कितने प्रतिशत बढ़कर 1.13 लाख करोड़ रुपये हो गया है ?
Ans. 7%
Q.7. ‘घरो की पहचान चेलिकी नाम’ नामक योजना शुरू की है ?
Ans. उत्तराखंड
Q.8. प्रशांत किशोर को किस राज्य के मुख्यमंत्री का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया है ?
Ans. पंजाब
Q.9. 2020 में अंतर्राष्ट्रीय पेटेंट का सबसे बड़ा आवेदक देश कौन बना है ?
Ans. चीन
Q.10. ‘CRPF” के DG का अतरिक्त प्रभार किसने संभाला है ?
Ans. कुलदीप सिंह
Q.11. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज किस देश के प्रधानमंत्री स्टीफन लोफवेन के साथ वर्चुअल समिट में हिस्सा लेंगे?
Ans. स्वीडन।
Q.12. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज सम्मान ऊर्जा और पर्यावरण में स्थिरता के प्रति प्रतिबद्धता के लिए किस सम्मान से सम्मानित किया जायेगा?
Ans. कैम्ब्रिज एनर्जी रिसर्च एसोसिएट्स वीक (सेरावीक) के वैश्विक ऊर्जा और पर्यावरण लीडरशिप पुरस्कार।
Q.13. भारत सरकार की ओर से जारी ‘ईज ऑफ लिविंग’ (जीवन जीने की सुगमता) सूचकांक में 10 लाख से अधिक की आबादी वाले शहरों में कौन सा शहर प्रथम स्थान पर रहा है?
Ans. बेंगलुरु।
Q.14. दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम का नया कप्तान किसे नियुक्त किया गया है?
Ans. डीन एल्गर (टेस्ट टीम), टेम्बा बावुमा (वनडे एवं टी-20 टीम).
Q.15. चीन ने पिछले वर्ष के मुताबिक अपने रक्षा बजट में कितने प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है?
Ans. 6.8 प्रतिशत।
Q.16. भारत की मनीषा कुमारी और राजेश्वरी कुमारी की ट्रैप टीम इवेंट ने मिस्र के काहिरा में अंतरार्ष्ट्रीय निशानेबाज खेल महासंघ (आईएसएसएफ) शॉटगन वर्ल्ड कप में किस मेडल को जीत लिया है?
Ans. सिल्वर मेडल।
Q.17. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना के कारण किस लीग को स्थगित कर दिया है?
Ans. पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल).
Q.18. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?
Ans. 16838 (113 मौतें).
Q.19. किस मैसेजिंग ऐप ने डेस्कटॉप पर वॉइस एवं वीडिओ कॉल सुविधा को शुरू कर दिया है?
Ans. व्हाट्सएप।
Q.20. संसद टीवी चैनल का पहला सीईओ किसे नियुक्त किया गया है?
Ans. रवि कपूर।
Lok Sabha and Rajy Sabha MCQs in Hindi ( लोकसभा और राज्य सभा )
5th March 2021 Current Affairs in Hindi
READ IN ENGLISH
Vocabulary For All Competitive Exam
🔶1. UNRAVEL (VERB): (समाधान करना): solve
Synonyms: resolve, work out
Antonyms: complicate
Example Sentence:They were attempting to unravel the cause of death.
🔷2. UNRELENTING (ADJECTIVE): (निरंतर): continual
Synonyms: constant, continuous
Antonyms: intermittent
Example Sentence:She established her authority with unrelenting thoroughness.
🔶3. CONVENE (VERB): (बुला भेजना): summon
Synonyms: call, order
Antonyms: disperse
Example Sentence:He had convened a secret meeting of military personnel.
🔷4. INDOLENT (ADJECTIVE): (आलसी): lazy
Synonyms: idle, slothful
Antonyms: industrious
Example Sentence:They were indolent and addicted to a life of pleasure.
🔶5. PEDESTRIAN (ADJECTIVE): (उबाऊ): dull
Synonyms: plodding, boring
Antonyms: inspired, exciting
Example Sentence:Disenchantment goes along with their pedestrian lives.
🔷6. PERIPHERAL (ADJECTIVE): (अप्रधान): secondary
Synonyms: subsidiary, incidental
Antonyms: central
Example Sentence:She will see their problems as peripheral to her own.
🔶7. DISPASSIONATE (ADJECTIVE): (अभावुक): unemotional
Synonyms: non-emotional, unsentimental
Antonyms: emotional
Example Sentence:She dealt with life’s disasters in a calm, dispassionate way.
🔷8. OUTLANDISH (ADJECTIVE): (विचित्र): weird
Synonyms: queer, offbeat
Antonyms: ordinary
Example Sentence:They were three wise, outlandish kings.
🔶9. UNSETTLED (ADJECTIVE): (अशांत): restless
Synonyms: restive, fidgety
Antonyms: settled
Example Sentence:She felt edgy and unsettled.
🔷10. COMPLIANCE (NOUN): (अनुपालन): acquiescence
Synonyms: agreement, assent
Antonyms: defiance
Example Sentence:The compliance with government views shown by the commission.