'शमशेरा' फिल्म का दमदार टीजर

ब्रह्मास्त्र की अनाउंसमेंट के बाद रणबीर कपूर की फिल्म शमशेरा का टीजर रिलीज हो गया है.

शमशेरा के टीजर वीडियो में रणबीर कपूर का रफ और डकैत अवतार देख आप शोकड़्  जाएंगे.

ट्रेलर रिलीज से दो दिन पहले इसका टीजर आ गया है, जिसे देखकर फैंस बोहोत  एक्साइटेड है.

रणबीर कपूर जहां ब्रह्मास्त्र में सुपरहीरो बने हैं वहीं शमशेरा में डकैट

रणबीर कपूर इस बार एक डकैत बने हैं और उनपर ये लुक खूब फब भी रहा है.

मूवी में रणबीर  कपूर और संजय दत्त के अलावा वाणी कपूर भी नजर आएंगी.

मूवी को करण मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है. ये एक पीरियड ड्रामा एक्शन फिल्म है.

फिल्म में रणबीर कपूर का डबल रोल आपको देखने को मिलेगा.

'शमशेरा' का ट्रेलर  24 जून को रिलीज होने जा रहा है. 22 जुलाई को 'शमशेरा' (Shamshera) सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है.