सामान्य ज्ञान-{पृथ्वी (The Earth) }, {अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं}
सामान्य ज्ञान-{पृथ्वी (The Earth) }, {अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं}
पृथ्वी (The Earth) – सामान्य ज्ञान
●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●●
1. पृथ्वी अपने अक्ष पर कितना झुकी है ?
►23.30
2.सौर मंडल का एक मात्र ग्रह जिस पर जीवन है ?
►पृथ्वी
3.सौर मंडल के बड़े ग्रहों में पृथ्वी का स्थान कौन-सा है ?
►पांचवां
4.पृथ्वी का विषुवतीय व्यास कितना है ?
►12756 किलोमीटर । इसी तरह इसका ध्रुवीय व्यास 12714 किलोमीटर है ।
5.पृथ्वी अपने अक्ष पर किस दिशा में धूमती है ?
►पश्चिम से पूरब
6. पृथ्वी अपनी धुरी का चक्कर किस रफ्तार से और कितने समय में पूरा करती है ?
►1610 किलोमीटर प्रति घंटे की चाल से 23 घंटे 56 मिनट 4 सेकेंड में ।
7. पृथ्वी की किस गति से दिन और रात होता है ?
►घुर्णन
8. पृथ्वी की किस गति से साल बनते हैं ?
►परिक्रमण
9. सूर्य की परिक्रमा करने में पृथ्वी को कितना समय लगता है ?
►365 दिन 5 घंटे 48 मिनट 46 सेकेंड यानी 365 दिन 6 घंटे ।
10. पृथ्वी को सूर्य की एक परिक्रमा करने में लगे वक्त को क्या कहते हैं ?
►सौर वर्ष
11. प्रत्येक सौर वर्ष या कैलेंडर वर्ष में कितना समय बढ़ जाता है ?
►6 घंटे
12. आकार और बनावट की दृष्टि से पृथ्वी किस ग्रह के समान है ?
►शुक्र
13. पृथ्वी को नीला ग्रह किस कारण से कहा जाता है ?
►पानी की उपस्थिति के कारण ।
14. सूर्य के बाद पृथ्वी का सबसे निकट का तारा कौन-सा है ?
►प्रॉक्सिमा सेंचुरी
15. पृथ्वी का एक मात्र उपग्रह कौन-सा है ?
►चंद्रमा
🔴 General Knowledge 🔴
🔥 संयुक्त राष्ट्र संघ का 193वां सदस्य कौनसा देश बना था ?
✔️ दक्षिण सूडान
🔥 किस विटामिन की कमी से खून का रुकाव बंद नहीं होता ?
✔️ विटामिन K
🔥 हिंदी दिवस कब मनाया जाता है ?
✔️ 14 सितंबर
🔥 संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा हिंदी को राष्ट्रभाषा घोषित किया गया ?
✔️ अनुच्छेद 343
🔥 ओलंपिक खेलों का आयोजन कितने वर्षों बाद होता है ?
✔️ 4 वर्ष
🔥 अन्तर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस कब मनाया जाता है ?
✔️ 10 दिसंबर
🔥 किस देश की स्थलसीमा सर्वाधिक देशों के साथ लगती है ?
✔️ चीन
🔥 बैरोमीटर के पठन में तेजी से गिरावट किस बात का सूचक है ?
✔️ तूफ़ान का
🔥 भारतीय मरूस्थल का क्या नाम है ?
✔️ थार
🔥 काजीरंगा राष्ट्रीय अभयारण्य किस राज्य में है ?
✔️ आसाम
🔥 पृथ्वी अपनी धुरी पर किस दिशा में घूमती है ?
✔️ पश्चिम से पूर्व
🔥 उज्जैन किस नदी के किनारे बसा है ?
✔️ शिप्रा
🔥 कौन-सी धातु बिजली की सबसे अधिक सुचालक है ?
✔️ चांदी
🔥 गोबर गैस में मुख्य रूप से क्या पाया जाता है ?
✔️ मीथेन
1.हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किस ट्रस्ट का नया अध्यक्ष चुना गया है?
✔️सोमनाथ मंदिर ट्रस्ट
2.निम्न में से किस देश की सरकार ने ईस्ट इंडिया कंपनी के शीर्ष अधिकारी रॉबर्ट क्लाइव के इंडियन सिल्वर दरबार के मॉडल के निर्यात पर रोक लगा दी है?
✔️ भारत
3.फ्रांस के तेल-ऊर्जा समूह टोटल ने अडानी एनर्जी में निम्न में से कितने प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने हेतु 2.5 अरब डॉलर का समझौता किया है?
✔️20 प्रतिशत
4.भारत ने हाल ही में ईरान के चाबहार बंदरगाह को कितने हार्बर क्रेन की आपूर्ति की है?
✔️ दो
5.हाल ही में किस देश ने संयुक्त अरब अमीरात एवं बहरीन को प्रमुख रणनीतिक साझेदार करार दिया है?
✔️ अमेरिका
6.किस राज्य के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने ‘वनस्कूल वन आईएएस’ योजना का उद्घाटन किया है?
✔️केरल
7.भारत और किस देश ने हाल ही में सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी (ITC) के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के उद्देश्य से एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं?
✔️ जापान
8.अमेरिका के ‘ओपन स्काई संधि’ से अलग होने की घोषणा के बाद किस देश ने भी इस संधि से वापसी की घोषणा की है?
✔️रूस
🟡✔️ अंतर्राष्ट्रीय सीमाएं 🟢✔️
🟢 रेखा का नाम – डूरंड रेखा (Durand Line)
Between – पाकिस्तान तथा अफगानिस्तान
🟡 रेखा का नाम – मैकमाहोन रेखा (Macmahon Line)
Between – भारत तथा चीन
🔴 रेखा का नाम – रेडक्लिफ रेखा (Radcliffe Line)
Between – भारत तथा पाकिस्तान
🟤 रेखा का नाम – 17 वीं समानांतर रेखा (17th Parallel)
Between – उत्तरी वियतनाम तथा द. वियतनाम
⚪️ रेखा का नाम – 24 वीं समानांतर रेखा (24th Parallel)
Between – भारत तथा पाकिस्तान
🟣 रेखा का नाम – 38 वीं समानांतर रेखा (38th Parallel)
Between – उत्तर कोरिया तथा दक्षिण कोरिया
🔵 रेखा का नाम – 49 वीं समानांतर रेखा (49th Parallel)
Between – अमेरिका तथा कनाडा
🟢 रेखा का नाम – हिंडनबर्ग रेखा (Hindenburg Line)
Between– जर्मनी तथा पोलैंड
🟡 रेखा का नाम – ओडरनास रेखा (Order-Neisse Line)
Between – जर्मनी तथा पोलैंड
🟠 रेखा का नाम – मैगिनाट रेखा (Maginot Line)
Between – जर्मनी तथा फ्रांस
🔴 रेखा का नाम – सीजफ्राइड रेखा (Seigfrid Line) to
Between – जर्मनी तथा फ्रांस