( Best 100+ ) Reasoning Questions in Hindi
Reasoning Questions in Hindi | रीजनिंग के प्रश्न
Reasoning Questions in hindi :- नमस्ते दोस्तों! मैं एक बार फिर से आपके लिए Reasoning Questions with Answers लेकर आया हूँ जो प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, UPSC, RRB, IBPS, Bank , Railway , Defense या अन्य कोई भी परीक्षा हो, उसमें रीजनिंग सेक्शन में वर्बल, नॉन- वर्बल और लॉजिकल से जुड़े रीजनिंग के प्रश्न जरूर पूछें जाते हैं। अक्सर प्रतियोगी परीक्षाओं में रिजनिंग के प्रश्न (Reasoning Questions) घुमा फिरा कर पूछे जाते हैं।
जैसा कि आप सभी अभ्यार्थी जानते होंगे कि ( रिजनिंग विषय ) कितना महत्वपूर्ण होता है । रिजनिंग का हिंदी में मतलब (Reasoning in hindi) तर्कशक्ति , विवेक बुद्धि से है। मतलब की रीजनिंग के प्रश्नो (Reasoning Questions) को हल करने के लिये आपका दिमाग कितना तेज चल सकता है। इससे आपका तर्कशक्ति अच्छे से काम करेगी।
Reasoning Questions in Hindi | रीजनिंग के प्रश्न
प्रश्न (1) फल : आम :: स्तनपायी : ?
(A) सांप
(B) गौरेया
(C) मछली
(D) गाय
प्रश्न (2) पर्वत : पहाड़ :: नदी : ?
(A) नहर
(B) समुद्र
(C) ग्लेशियर
(D) सड़क
प्रश्न (3) पृथ्वी : अक्ष :: पहिया : ?
(A) टायर
(B) सड़क
(C) धुरा
(D) कार
प्रश्न (4) नीचे दिए गए शब्दों को एक सार्थक क्रम में व्यवस्थित करें।
(1) डॉक्टर, (2) मरीज, (3) रोगानिदान, (4) बिल, (5) इलाज
(A) 2,1,3,5,4
(B) 1,2,3,4,5
(C) 3,2,1,5,4
(D) 4,1,3,2,5
प्रश्न (5) 5 : 124 :: 7 : ?
(A) 342
(B) 343
(C) 248
(D) 125
प्रश्न (6) यदि DA IF से सम्बंधित है, तो NK किससे सम्बंधित होगा।
(A) SP
(B) PS
(C) PR
(D) SR
प्रश्न (7) बैडमिंटन : कोर्ट::
(A) हॉकी : छड़ी
(B) स्कैटिंग : रिंक
(C) क्रिकेट : बल्ला
(D) फुटबॉल : गोल
प्रश्न (8) CFDB:XUWY::GJHF:?
(A) SPRT
(B) TSQU
(C) TQSU
(D) SPTR
प्रश्न (9) जिस प्रकार पौधे का संबंध वृक्ष से है उसी प्रकार लड़की का संबंध किससे है।
(A) औरत
(B) बहन
(C) माँ
(D) पत्नी
प्रश्न (10) बर्फ : शीतलता :: पृथ्वी : ?
(A) भार
(B) गुरूत्वाकर्षण
(C) जंगल
(D) समुद्र
Read More