11th January Current Affairs
11th January Current Affairs
Q.1. ‘प्रवासी भारतीय दिवस’ कब मनाया गया है ?
Ans. 09 जनवरी
Q.2. एयर इंडिया की पूर्ण महिला पायलट टीम ने कितने किलोमीटर लगातार उड़ान भर के इतिहास रचा है ?
Ans. 16000
Q.3. किस कंपनी ने छोटे उद्योगों को छत पर सौर प्रणाली के लिए वित्त पोषित करने के लिए sidbi के साथ साझेदारी की है ?
Ans. टाटा पॉवर
Q.4. किस राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों ने जैविक चौक बनाए हैं ?
Ans. तेलंगाना
Q.5. किस राज्य सरकार ने ग्रेड 4th के कर्मचारियों को खादी के कपडे भेंट करने का फैसला किया है ?
Ans. असम
Q.6. ‘इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक’ के MD&CEO के रूप में किसने कार्यभार संभाला है ?
Ans. जे. वेंकटरमु
Q.7. आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन का पहला उप महासचिव किसे नियुक्त किया गया है ?
Ans. अभिषेक यादव
Q.8. किस देश ने फतह-1 राकेट सिस्टम का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है ?
Ans. पाकिस्तान
Q.9. किस राज्य सरकार ने पूरे राज्य को ‘नियंत्रित क्षेत्र’ घोषित किया है ?
Ans. पंजाब
Q.10. भारत सरकार के डिजिटल कलेंडर और डायरी को किसने लांच किया है?
Ans. श्री प्रकाश जावडेकर
Q.11. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अटोर्नी जनरल के रूप में किसे नियुक्त किया है ?
Ans. मेरिक गारलैंड