500 Science GK Question And Answer in Hindi

500 Science GK Question And Answer in Hindi

Q 11. प्रेरण में , आवेशों का स्थानान्तार्ण कैसे होता हैं ?

A: स्पर्श करने पर
B: रगड़ने पर
C: दुरी से
D: या तो रगड़ने या स्पर्श करने पर

Q 12. धारा का S.I. मात्रक क्या हैं?
A: एम्पियर
B: वोल्ट
C: ओम
D: महो

Q 13. एलेक्ट्रोप्लेटिंग के दौरान, शुद्ध धाती निक्षेपित होती हैं.
A: केथोड़ पर
B: एनोड़ पर
C: कैथोड तथा एनोड दोनों पर
D: विद्युत् अपघटन सेल के पेंदे पर

Q 14. निम्न में से कौन सा कथन सही हैं?
A: धातु अच्छे चालक नहीं होते
B: कुछ चालक अन्य चालकों की तुलना में अच्छी तरह ऊष्मा का चलन करते हैं|
C: दो धातुओं के संपर्क में नहीं होने पर भी ऊष्मा एक धातु से दुसरे धातु तक चालित हो सकती हैं
D: जब दो धातु छड़ें एक दुसरे के संपर्क में राखी हो तब इनके सामान ताप पर होने पर भी उष्मा एक से दूसरी चार की और प्रवाहित हो सकती हैं

Q 15. एक चिकित्सकीय उपयोग के थर्मामीटर की केश नली में एक किंक होता हैं?
A: पारे के प्रसार को बढाने लिए
B: ताकि मुंह से बहार निकालते ही थर्मामीटर में पारे का स्थर निचे ना आ पाए
C: पारे के उपयोग को कम करने के लिए इसे स्पष्ट रूप से देखने योग्य बनाने के लिए
D: इसे स्पस्ट रूप से देखने योग्य बनाने के लिए

 

Q 16. एक विद्युत् चुम्बक की प्रबलता कैसे बढाई जाती हैं?
A: कुंडली में घेरों की संख्या बढाकर
B: कुंडली में प्रवाहित धारा को बढाकर
C: कुंडली के लिए नर्म लोह कोर का उपयोग करके
D: उपरोक्त सभी

Q 17. ध्वनि निम्न में से किसमे गति नहीं कर सकती ?
A: वायु
B: जल
C: लोहा
D: निर्वात

Q 18. समान लम्बाई के दो तार A व् B जो केवल मोटाई में अलग-अलग हैं| A, B से पतला हैं यदि दोनों को सामान बल से उठाया जाता हैं, तब?
A: A, B से अधिक तारत्व की ध्वनि उत्पन्न करता हैं
B: A, B से कम तारत्व की ध्वनि उत्पन्न करता हैं
C: दोनों सामान तारत्व की ध्वनि उत्पन्न करेंगे
D: इनमे से कोइ नहीं

Q 19. जब एक पिंड को घर्षण के द्वारा ऋणात्मक आवेशित किया जाता हैं, इसका मतलब हैं तो इसका अर्थ है की-
A: पिंड में अधिकता से इलेक्ट्रोन प्राप्त किए हैं|
B: पिंड ने अधिकता से प्रोटोन प्राप्त किए हैं|
C: पिंड ने कुछ इलेक्ट्रोन खोये हैं|
D: पिण्ड ने कुछ न्युत्रोंस खोये हैं|

Q 20. यदि एक आवेशित पिण्ड दुसरे पिण्ड को आकर्षित करता हैं तो दुसरे पिण्ड पर आवेश क्या हो सकता हैं?
A: ऋणात्मक
B: घनात्मक
C: शून्य
D: ऋणात्मक या घनात्मक या शून्य

सामान्य विज्ञान सम्बंधित महत्त्वपूर्ण प्रशन उत्तर

https://www.gkbymrdj.com/tag/science/

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *