25th March Current Affairs in Hindi
25th March Current Affairs in Hindi
25th March Current Affairs in Hindi
Q.1. विश्व मौसम विज्ञान दिवस कब मनाया गया है ?
Ans. 23 मार्च
Q.2. 67वें नेशनल अवार्ड में किस अभिनेत्री को नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया है ?
Ans. कंगना रनौत
Q.3. केंद्र सरकार किस पौराणिक नदी का अध्ययन करने के लिए सलाहकार समिति का पुनर्गठन किया है ?
Ans. सरस्वती
Q.4. किस राज्य ने राज्य कर्मचारियों के लिए 30% वेतन वृद्धि की है ?
Ans. तेलंगाना
Q.5. किस राज्य के मुख्यमंत्री ने तीन PAC महिला वटालियन स्थापित करने की घोषणा की है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.6. दो दिवसीय नंदिनी नदी महोत्सव’ का समापन कहाँ हुआ है ?
Ans. मैंगलोर
Q.7. किस राज्य ने पशुओं के लिए भारत का पहला एम्बुलेंस नेटवर्क शुरू करने का निर्णय लिया है ?
Ans. आंध्रप्रदेश
Q.8. किस कंपनी के MD जेह वाडिया ने अपने पद से इस्तीफा दिया है ?
Ans. गोएयर
Q.9. किस राज्य में औपचारिक स्वदेशी भाषा और ज्ञान प्रणाली स्कूल’ का उद्घाटन हुआ है ?
Ans. अरुणाचल प्रदेश
Q.10. किसने गंगावरम बंदरगाह की 58.1% हिस्सेदारी का अधिग्रहण करने की घोषणा की है ?
Ans. अडानी पोर्ट्स
Prime Minister प्रधानमंत्री MCQs in Hindi
Q.11. किस राज्य ने Covid के उचित व्यवहार पर जागरूकता पैदा करने के लिए संकल्प अभियान शुरू किया है ?
Ans. मध्य प्रदेश
Q.12. वर्ष 2020 का ‘गांधी शान्ति पुरस्कार’ किसे दिया जाएगा ?
Ans. शेख मुजीबुर रहमान
13. अफ्रीका महाद्वीप की सबसे ऊँची चोटी किलिमंजारो पर किन भारतीय पर्वतारोहियों ने 24 घंटे रूककर रिकॉर्ड बनाया है?
Ans. रोहताश खिलेरी एवं अनु यादव।
14. दिल्ली के प्रगति मैदान में 24 से 26 मार्च तक किसका आयोजन किया जा रहा है?
Ans. 6वें स्मार्ट सिटी इंडिया एवं 28वें कन्वर्जेन्स इंडिया एक्सपो।
15. सीडीएस जनरल विपिन रावत ने किस नए भारतीय तटरक्षक जहाज को औपचारिक रूप से बेड़े में शामिल कराया है?
Ans. वज्र।
16. अमेरिकी सीनेट की मंजूरी के बाद किस भारतवंशी को अमेरिकी सर्जन जनरल के पद पर दूसरी बार नियुक्त किया गया है?
Ans. डॉ. विवेक मूर्ति।
17. एंटीए द्वारा आयोजित जेईई मेन परीक्षा (मार्च 2021) रिजल्ट में 100 प्रतिशत अंक हासिल करने वाली पहली महिला बन गयीं हैं?
Ans. काव्या चोपड़ा दिल्ली।
18. अल्मोड़ा के चखुटिया की मूल की किस महिला ने जर्मनी के हेसन स्टेट में विदेश सलाहकार समिति के लिए हुए चुनावों में जीत हासिल कर ली है?
Ans. प्रभा सिंह।
19. वरिष्ठ साहित्यकार शरद पगारे को किस पुस्तक के लिए केके बिड़ला फॉउंडेशन की तरफ से 2020 का व्यास सम्मान प्रदान किया गया है?
Ans. पाटलीपुत्र की सम्राज्ञी।
20. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?
Ans. 53,476 (251 मौतें).
21. फर्राटा धावक पीटी उषा को किस चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया है?
Ans. भारतीय एथलेटिक्स महासंघ जूनियर चयन समिति का अध्यक्ष।
22. कौन सा भारतीय क्रिकेटर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले बाकी वनडे मैचों से चोट के कारण बाहर हो गया है?
Ans. श्रेयस अय्यर।
25th March Current Affairs in Hindi
Vocabulary For All Competitive Exam
🔶1. CONFRONT (VERB): (मुक़ाबला करना): tackle
Synonyms: get to grips with, address
Antonyms: avoid
Example Sentence:The best thing you can do in an embarrassing situation is to confront it.
🔷2. FABLED (ADJECTIVE): (कल्पित): legendary
Synonyms: mythical, mythic
Antonyms: real
Example Sentence:The movie mentioned the fabled Arendelle kingdom.
🔶3. PROTRACT (VERB): (लम्बा करना): prolong
Synonyms: extend, draw out
Antonyms: curtail
Example Sentence:He had certainly taken his time, even protracting the process.
🔷4. CONGRUENCE (NOUN): (अनुरूपता): compatibility
Synonyms: consistency, conformity
Antonyms: conflict
Example Sentence:The results show quite good congruence with recent studies.
🔶5. BLATANT (ADJECTIVE): (प्रबल): flagrant
Synonyms: glaring, obvious
Antonyms: inconspicuous
Example Sentence:The blatant defiance was so sweetly uttered, he didn’t know how to respond.
🔷6. RENEGE (VERB): (छोड़ना): go back on
Synonyms: break, back out of
Antonyms: keep
Example Sentence:If you renege on the deal now, I’ll fight you in the courts.
🔶7. PRESUMPTUOUS (ADJECTIVE): (अक्खड़): brazen
Synonyms: overconfident, arrogant
Antonyms: timid
Example Sentence:The man seemed too presumptuous to be a humble leader for the nation.
🔷8. DETER (VERB): (रोकना): prevent
Synonyms: stop, put a stop to
Antonyms: encourage
Example Sentence:Strategists think about how to deter war, and also how war might occur.
🔶9. RETREAT (VERB): (पीछे हटना): retire
Synonyms: withdraw, draw back
Antonyms: advance
Example Sentence:The French retreated in disarray.
🔷10. MOUNT (VERB): (चढ़ना): go up
Synonyms: ascend, climb
Antonyms: descend
Example Sentence:He mounted the steps.
25th March Current Affairs in Hindi