19th March 2021 Current Affairs in Hindi
19th March 2021 Current Affairs in Hindi
19th March 2021 Current Affairs in Hindi
Q.1. किस देश के वैज्ञानिकों ने पहली बार पानी के अंदर टेलिस्कोप लगाया है ?
Ans. रूस
Q.2. किस केंद्र शासित प्रदेश में पांच दिवसीय लम्बी फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया है ?
Ans. जम्मू कश्मीर
Q.3. TIME के फ्रंट कवर पर स्थान प्राप्त करने वाले पहले ट्रांसजेंडर व्यक्ति कौन बने हैं ?
Ans. इलियट पेज
Q.4. भारत की महिला तलवारवाज क्वालीफाई करने वाली कौनसी भारतीय तलवारवाज बनीं हैं ?
Ans. पहली, भवानी देवी
Q.5. प्रधानमंत्री मोदी के किस प्रमुख सलाहकार ने निजी कारणों से अपने पद से इस्तीफा दिया है ?
Ans. पी के सिन्हा
Q.6. भारतीय रिजर्व बैंक ने किस बैंक पर 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया है ?
Ans. SBI
Q.7. Siprl रिपोर्ट के अनुसार भारत के हथियार आयात में कितने प्रतिशत की कमी आयी है ?
Ans. 33%
Q.8. किस राज्य में वनवासी समागम का आयोजन किया गया है ?
Ans. उत्तर प्रदेश
Q.9. विश्व वायु गुणवत्ता 2020 की रिपोर्ट के अनुसार विश्व में सबसे प्रदूषित राजधानी कोनसी बनीं है ?
Ans. दिल्ली
Q.10. किस देश ने अपने सूचना मंत्रालय का नाम बदल दिया है ?
Ans. बांग्लादेश
Q.11. किस देश के प्रधानमंत्री मार्क रूटे ने चुनाव में लगातार चौथी बार जीत दर्ज की है?
Ans. नीदरलैंड।
Q.2. टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल किस पार्टी में शामिल हो गए हैं?
Ans. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)।
Q.13. किन चार टेबल टेनिस खिलाड़ियों ने टोक्यो ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है?
Ans. शरत कमल, जी साथियान, मनिका बत्रा, सुतिर्था मुखर्जी।
Q.14. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज में भारत ने चौथे मैच में इंग्लैंड को कितने रन से मात देकर सीरीज २-2 से बराबर कर ली है?
Ans. आठ रन।
Q.15. किस देश के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन आज भारत दौरे पर आ रहे हैं?
Ans. अमेरिका।
Q.16. जम्मू कश्मीर में किस नदी पर दुनिया का सबसे ऊँचे पुल (359 मीटर) का निर्माण किया जायेगा?
Ans. चिनाब।
Q.17. कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण किन राज्यों के बीच अंतरराज्यीय बस सेवा को 31 मार्च तक अस्थाई रुप से बन कर दिया गया है?
Ans. महाराष्ट्र एवं मध्य प्रदेश।
Q.18. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?
Ans. 39724 (154 मौतें).
Q.19. आज के दिन (19 मार्च) को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?
Ans. वर्ल्ड स्लीप डे 2021.
Q.20. किस पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी को वर्ष 2020 के एसजेए ब्रिटिश स्पोर्ट्स जर्नलिज्म अवार्ड से सम्मानित किया गया है?
Ans. माइकल होल्डिंग।
The Directive Principles राज्य के नीति निर्देशक तत्त्व MCQs in Hindi ( Best 50 )
19th March 2021 Current Affairs in Hindi
Vocabulary For All Competitive Exam
🔶1. PROSCRIBE (VERB): (बहिष्कार करना): forbid
Synonyms: prohibit, ban
Antonyms: ban
Example Sentence:Strikes remained proscribed in the armed forces.
🔷2. MAGNITUDE (NOUN): (अहमियत): importance
Synonyms: import, significance
Antonyms: triviality
Example Sentence:History has a lot of events of tragic magnitude.
🔶3 EXPEDITIOUS (ADJECTIVE): (शीघ्र): speedy
Synonyms: swift, quick
Antonyms: slow
Example Sentence:The murder investigation needs to get expeditious.
🔷4. DREADFUL (ADJECTIVE): (भयानक): terrible
Synonyms: frightful, horrible
Antonyms: mild
Example Sentence:He survived a dreadful accident.
🔶5. CATASTROPHE (NOUN): (तबाही): disaster
Synonyms: calamity, cataclysm
Antonyms: salvation
Example Sentence:Things may drag on perhaps till July, but then a catastrophe must could come.
🔷6. MARGINAL (ADJECTIVE): (थोड़ा): slight
Synonyms: small, tiny
Antonyms: vast
Example Sentence:It seems to make just marginal difference.
🔶7. OVERWEENING (ADJECTIVE): (आत्माभिमानी): overconfident
Synonyms: conceited, cocksure
Antonyms: modest
Example Sentence:His modesty is nothing but a cover for his overweening conceit.
🔷8. BURGEON (VERB): (प्रसार करना): expand
Synonyms: shoot up, swell
Antonyms: shrink
Example Sentence:The city’s suburbs have burgeoned, sprawling out from the centre.
🔶9 FOUNDER (VERB) (असफल होना): fail
Synonyms: fall through, fall flat
Antonyms: succeed
Example Sentence:The talks foundered on the reform issue.
🔷10. ACCEDE (VERB): (मान लेना): accept
Synonyms: endorse, go along with
Antonyms: refuse
Example Sentence:He did not accede to his child’s demands.