13 February 2021 Current Affairs in Hindi

 13 February 2021 Current Affairs in Hindi

 

Q.1. कौनसा देश संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद में फिर से शामिल होगा ?
Ans. अमेरिका

Q.2. किस राज्य के परिवहन विभाग ने विभिन्न नागरिक केन्द्रित ऑनलाइन सेवाओं का शुभारम्भ किया है ?
Ans. ओडिशा

Q.3. किस देश के राष्ट्रपति ने चीनी टास्क फ़ोर्स के गठन की घोषणा की है ?
Ans. अमेरिका

Q.4. विश्व के सबसे पुराने पशु जीवाश्म की खोज कहाँ की गयी है ?
Ans. मध्य प्रदेश

Q.5. US चैंबर ऑफ़ कॉमर्स की प्रथम महिला CEO कौन होंगी ?
Ans. सुजेन क्लार्क

Q.6. वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फोटोग्राफर ऑफ़ द इयर 2021 पुरस्कार किसने जीता है ?
Ans. रॉबर्ट इरविन

Q.7. ‘विश्व सतत विकास शिखर सम्मेलन 2021’ का उद्धाटन किसने किया है ?
Ans. नरेंद्र मोदी

Q.8. अमेरिका ने किस देश की सरकार के 01 बिलियन डॉलर के फंड को जप्त किया है ?
Ans. म्यांमार

Q.9. SBI ने वित्त वर्ष 2021 में भारत की GDP कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है ?
Ans. -7.0%

Q.10. UPI मल्टी बैंक मॉडल पर फोनपे ने किस बैंक के साथ साझेदारी की है ?
Ans. एक्सिस बैंक

13th February current affairs MCQs Quiz in hindi

Q.11. रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया (आरबीआई) ने नासिक की किस बैंक पर प्रतिबन्ध लगा दिया है?

Ans. इंडिपेंडेंस को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड। 

Q.12. तृणमूल कांग्रेस के किस सांसद ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है?

Ans. दिनेश त्रिवेदी। 

Q.13. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा देश में किस तरह के पहले ट्रैक्टर को लॉन्च किया गया है?

Ans. पहला सीएनजी ट्रैक्टर। 

Q.14. नयी दिल्ली में किस भवन को आज से आम जनता के लिए खोल दिया गया है?

Ans. राष्ट्रपति भवन का मुगल गार्डेन। 

Q.15. अमेरिका ने यमन के किन विद्रोहियों को दिए आतंकी समूह का दर्जा समाप्त करने का फैसला किया है?

Ans. हूथी विद्रोहियों। 

Q.16. भारत में आज के दिन को किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

Ans. राष्ट्रीय महिला दिवस। 

Q.17. आज के दिन (13 जनवरी) को विश्व भर में किस दिवस के रूप में मनाया जा रहा है?

Ans. विश्व रेडियो दिवस। 

Q.18. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के कितने नए मामले सामने आये हैं?

Ans. 12143 (103 मौतें).

Q.19. अंतरिक्ष की दुनिया में खगोलविदों ने सौरमंडल में अब तक के सबसे दूर स्थित पिंड (वस्तु) की खोज की है उसका नाम क्या था?

Ans. फारफारआउट

Q.20. केंद्र सरकार ने पारिवारिक पेंशन में दूरगामी सुधार के तहत ऊपरी सीमा को 45 हजार से बढ़ाकर कितनी कर दी है?

Ans. 1.25 लाख प्रतिमाह। 

 13 February 2021 Current Affairs in Hindi

 13 February 2021 Current Affairs in Hindi

• अमेरिका ने म्याामांर सरकार को दी जाने वाली जितने अरब डॉलर की सहायता राशि रोक देने की घोषणा की है-

Ans. एक अरब डॉलर

• विश्व यूनानी दिवस (World Unani Day) जिस दिन मनाया जाता है-

Ans.11 फरवरी

• हाल ही में जिस देश ने कहा कि उसका अंतरिक्ष यान ‘तियानवेन-1’ मंगल की कक्षा में प्रवेश कर गया है-

Ans. चीन

• न्यू डेवलपमेंट बैंक (NDB) ने NIIF फंड ऑफ़ फंड्स (FoF) में जितने मिलियन डॉलर का निवेश करने की घोषणा की है-

Ans.100 मिलियन डॉलर

• जिस राज्य के वन विभाग ने मोनाल पक्षी की कलगी को टोपी पर लगाकर पहनने पर रोक लगा दी है-

Ans. हिमाचल प्रदेश

• भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) ने हाल ही में जिन दो पहलवानों को वार्षिक अनुबंध से बाहर कर दिया है-

Ans.सुशील कुमार और साक्षी मलिक

• कांग्रेस पार्टी ने राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद की जगह जिस नेता को पार्टी नेता बनाने के लिए आवेदन किया है-

Ans. मल्लिकार्जुन खड़गे

• कर्नाटक का 31वां जिला जो बना-

Ans.विजयनगर

यह भी पढ़ें 13 फ़रवरी की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ 

 13 February 2021 Current Affairs in Hindi

 

The Hindu Vocabulary – Friday, 12 February 2021

🖍 SWIFTLY (ADVERB): (तेजी से): promptly
Synonyms: immediately, instantly
Antonyms: in due course
Example Sentence:
They acted swiftly in response to the invasion.

🖍 LEISURELY (ADJECTIVE): (आराम से): unhurried
Synonyms: relaxed, unrushed
Antonyms: brisk
Example Sentence:
We had a leisurely breakfast at our hotel.

🖍 SCATHING (ADJECTIVE): (कुम्हलाना) : devastating
Synonyms: withering, blistering
Antonyms: mild
Example Sentence:
She launched a scathing attack on the Prime Minister.

🖍 IMMINENT (ADJECTIVE): (निकट का): impending
Synonyms: at hand, close
Antonyms: remote
Example Sentence:
They were in imminent danger of being swept away.

🖍 TARDINESS (NOUN): (विलंबता): lateness
Synonyms: delay, retardation
Antonyms: punctuality
Example Sentence:
Forgive my tardiness, I had some very important business to attend to.

🖍 FLOUT (VERB): (अवज्ञा करना): defy
Synonyms: go against, scorn
Antonyms: observe
Example Sentence:
They flouted the norms simply by being who they are.

🖍 ARDUOUS (ADJECTIVE): (मुश्किल): onerous
Synonyms: taxing, difficult
Antonyms: easy
Example Sentence:
She undertook the arduous task of monitoring the elections.

🖍 BAR (PREPOSITION): (के अलावा): apart from
Synonyms: but (for), other than
Antonyms: observe
Example Sentence:
His kids were all gone now, bar one.

🖍 HAIL (VERB): (प्रशंसा करना): acclaim
Synonyms: praise, applaud
Antonyms: criticize
Example Sentence:
He has been hailed as the new James.

🖍 JUBILATION (NOUN): (खुशी): joy
Synonyms: triumph, exultation
Antonyms: despondency
Example Sentence:
Everyone present, witnessed unbelievable scenes of jubilation.

Join Our Telegram Group For Daily MCQ Practice ( more than 650+ MCQs Posted)

 13 February 2021 Current Affairs in Hindi

13 February 2021 Current Affairs in Hindi

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *