विश्व के प्रमुख देशों की राजधानी
विश्व के प्रमुख देशों की राजधानी:
What is the currency? – क्या है मुद्रा
वस्तुओं और सेवाओं के लिए भुगतान के रूप में स्वीकार किया जाने वाला मूल्यवान रिकॉर्ड ही मुद्रा है. यह ऋण के पुनर्भुगतान के रूप में भी प्रयोग किया जाता है. अलग-अलग अर्थशास्त्रीयों ने मुद्रा की परिभाषा अलग-अलग दी है, जिनमें से कुछ इस प्रकार हैं –
“मुद्रा में उन सब चीजों को शामिल किया जाता है जो बिना किसी प्रकार के सन्देह अथवा विशेष जांच के वस्तुओं तथा सेवाओं को खरीदने और खर्च को चुकाने के साधन के रूप में साधारणतः प्रयोग में लाई जाती है”
– जे. एम. केन्ज
“मुद्रा वह चीज है जो विनिमय के माध्यम के रूप में सामान्यतया स्वीकार की जाती है और साथ में मुद्रा के माप तथा मुद्रा के संग्रह का भी कार्य करे “
– क्राउथर
Join Our Telegram Group For Daily MCQ Practice ( more than 650+ MCQs Posted)
मुद्रा के चार मुख्य कार्य है. जो भी चीज इन चार मानकों को पूरी करती है, उसे मुद्रा के रूप में स्वीकार्य किया जा सकता है.
मुद्रा का मुख्य कार्य निम्न हैं:
• विनिमय का माध्यम(medium of exchange)
• खाते की एक इकाई(A unit of account)
• मूल्य की एक दुकान(A store of value)
• आस्थगित भुगतान का एक मानक(A standard of deferred payment)
भारतीय रुपया (चिह्न: ₹; कोड: INR)
भारत की राष्ट्रीय मुद्रा रुपया है. इसका बाज़ार जारीकर्ता और नियामक भारतीय रिज़र्व बैंक है. नये प्रतीक चिह्न से पहले रुपये को हिन्दी में दर्शाने के लिए ‘रु’ और अंग्रेजी में Re., Rs. और Rp. आदि का प्रयोग किया जाता था.
भारतीय मुद्रा का अधिकारिक चिह्न – Official sign of Indian currency
भारतीय रुपया दुनिया की ऐसी पांचवी मुद्रा है, जिसे अब उसके प्रतीक-चिह्न से पहचाना जाता है. भारतीय रूपया का प्रतिक चिह्न 15 जुलाई 2010 को चुन लिया गया था. जो ₹ है. इसे IIT गुवाहाटी के प्रोफेसर डी. उदय कुमार ने डिज़ाइन किया है. इसके लिए एक सरकार द्वारा राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें 3 हजार से भी अधिक आवेदन प्राप्त हुए थे.
विश्व के प्रमुख देशों की राजधानी:
● भारत – नई दिल्ली
● बंग्लादेश – ढाका
● भूटान – थिम्पू
● नेपाल – काठमांडू
● म्यांमार – नेय पईताव
● पाकिस्तान – इस्लामाबाद
● अफगानिस्तान – काबुल
● चीन – बीजिंग
● श्रीलंका – कोलंबो
● ईरान – तेहरान
● इराक – बगदाद
● इंडोनेशिया – जकार्ता
● बहरीन – मनामा
● मंगोलिया – उलानबटोर
● मलेशिया – क्वालालंपुर
● मालदीव – माले
● लेबनान – बेरुत
● लाओस – वियन्तियान
● कुवैत – कुवैत सिटी
● वियतनाम – हनोई
● थाईलैंड – बैंकाक
● ताइवान – ताइपे
● तुर्की – अंकारा
● इजराइल – जेरूसलम
● जोर्डन – अम्मान
● कतर – दोहा
● कम्बोडिया – न्होमपेन्ह
● उत्तर कोरिया – प्योंगप्यांग
● दक्षिण कोरिया – सिओल
● मकाऊ – मकाऊ
● जापान – टोक्यो
● ब्रुनेई – बंदरसेरी
● साइप्रस – निकोसिया
● हांगकांग – विक्टोरिया
● गुआम – अगाना
● ओमान – मस्कट
● फिलीपींस – मनीला
● सीरिया – दमिश्क
● सऊदी अरब – रियाद
● सिंगापुर – सिंगापुर सिटी
● उज्बेकिस्तान – ताशकंद
● कजाकिस्तान – अस्टाना
● यमन – साना