विधानसभा और विधान परिषद MCQs in Hindi (Assembly or Legislative Assembly)

विधान परिषद MCQs in Hindi

Q1. किसी राज्य में विधान परिषद की संरचना अथवा विघटन किया जा सकता है –
A.उस राज्य की विधना सभा द्वारा
B.संसद द्वारा
C.संसद द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर
D.राष्ट्रपति द्वारा राज्यपाल की अनुशंसा पर

Q2. किसी राज्य में विधान परिषद का सृजन अथवा समाप्ति की जा सकती है –
A.संसद द्वारा
B.राज्य के राज्यपाल की संस्तुति पर राष्ट्रपति द्वारा
C.मंत्रिपरिषद की संस्तुति पर राज्य के राज्यपाल द्वारा
D.राज्य विधानसभा की तत्संबंधी संकल्प को पारित करने पर संसद द्वारा
Q3. राज्य विधान परिषद के निर्वाचन क्षेत्रों का परिसीमन किसके द्वारा किया जाता है ?
A.परिसीमन आयोग
B.निर्वाचन आयोग
C.संसद
D.राष्ट्रपति
Q4. राज्य के विधान परिषद के कितने सदस्य विधानसभा द्वारा चुने जाते हैं ?
A.1/6′
B.1/3′
C.1/12′
D.5/6′
Q5. भारत में राज्य विधान परिषद के सदस्यों का कितना हिस्सा स्थानीय निकायों द्वारा चुना जाता है ?
A.एक तिहाई
B.एक चौथाई
C.एक छठा भाग
D.एक बारहवां भाग
Q6. विधान परिषद के कितने सदस्य राज्य के राज्यपाल द्वारा मनोनीत किये जाते हैं ?
A.1/4′
B.1/3′
C.1/6′
D.1/12′
Q7. राज्यपाल अधिक-से-अधिक कितने सदस्यों को विधान परिषद में मनोनीत कर सकता है ?
A.5
B.10
C.15
D.कोई निश्चित संख्या नहीं
Q8. विधान परिषद की कुल सदस्य संख्या का कितना हिस्सा राज्य के विश्वविद्यालयों के स्नातकों द्वारा चुना जाता है ?
A.1/4′
B.1/3′
C.1/6′
D.1/12.
Q9. विधान परिषद की कुल सदस्य संख्या का कितना भाग माध्यमिक स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के शिक्षकों द्वारा निर्वाचित होता है ?
A.1/3′
B.1/4′
C.1/6′
D.1/12.
Q10. उत्तर प्रदेश विधान परिषद में राज्यपाल कितने सदस्यों को मनोनीत कर सकता है ?
A.6
B.10
C.12
D.18

Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *